January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बिहार २४  दिसंबर २५ * बिहार में 28 दिसंबर तक शीतलहर से राहत नहीं। ....`

कौशाम्बी 22 दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें 

कौशाम्बी 22 दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें 

 

[22/12, 8:46 pm] +91 99562 82731: *पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा जिलाधिकारी कौशाम्बी डॉ0 अमित पाल के साथ जिला कारागार कौशाम्बी का आकस्मिक निरीक्षण 22/12/2025 को किया गया।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों द्वारा बंदियों से संवाद स्थापित कर उनकी सुविधाओं एवं समस्याओं की जानकारी ली गई। साथ ही जेल परिसर में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, प्रतिबंधित सामग्री के प्रवेश पर रोक लगाने, तथा सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक व संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

[22/12, 8:46 pm] +91 99562 82731: *पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा की गई जनसुनवाई*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा 22.12.2025 को पुलिस कार्यालय में आम जनमानस की समस्याओं के निस्तारण हेतु जनसुनवाई आयोजित की गई।इस दौरान उपस्थित फरियादियों द्वारा प्रस्तुत शिकायती प्रार्थना पत्रों को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा संबंधित प्रभारियों को त्वरित एवं निष्पक्ष कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा यह निर्देशित किया गया कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए ताकि आमजन को शीघ्र राहत मिल सके तथा पुलिस पर जनता का विश्वास और अधिक मजबूत एवं सुदृढ़ हो।

[22/12, 9:16 pm] +91 98391 01290: *व्यापारी सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन क्षेत्राधिकारी यातायात ने व्यापारियों के साथ की संवाद बैठक*

*कौशाम्बी।* पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कौशाम्बी स्थित दुर्गा भाभी सभागार में क्षेत्राधिकारी यातायात सत्येन्द्र प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में व्यापारी सुरक्षा गोष्ठी 22.12.2025 को आयोजित की गई।बैठक में थाना चौकी क्षेत्रों के सर्राफा व्यापारी, उद्योगपति, मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं स्थानीय व्यापारीगण उपस्थित रहे। क्षेत्राधिकारी द्वारा व्यापारियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, सुझावों तथा सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई एवं उनके समाधान हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

उन्होंने व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाने, रात्रि गश्त बढ़ाने, पुलिस-व्यापारी समन्वय को सुदृढ़ करने तथा हेल्पलाइन नंबरों के उपयोग पर बल दिया। साथ ही व्यापारियों से अपील की कि किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि शीघ्र कार्रवाई की जा सके।बैठक में व्यापारी सुरक्षा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु पुलिस और व्यापारियों के बीच आपसी संवाद और विश्वास को और मजबूत करने का संकल्प लिया गया।

[22/12, 9:16 pm] +91 98391 01290: *थाना पिपरी एवं थाना चरवा अन्तर्गत हुई लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए, 05 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार*

*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत 16 दिसम्बर को दो पहिया वाहन सवार अज्ञात लोगों द्वारा शिवप्रयाग गार्डन के पास सुबह एक व्यक्ति के साथ लूट (5000/- रुपये,मोबाईल आदि) की घटना की गयी एवं थाना पिपरी अंतर्गत भी दिनांक 16.12.2025 को मोटर साईकिल सवार अज्ञात लोगों द्वारा 02 भिन्न-भिन्न लूट की घटनायें कारित की गयी थी जिनके सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया था। जिनके द्वारा उपरोक्त घटनाओ के अनावरण हेतु साक्ष्य संकलन सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस की सहायता लेकर, मुखबिर को लगाकर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों तथा लूट के संदिग्ध अभियुक्तों के यहा दबिश दी जा रही थी तथा अलग अलग संवेदनशील स्थानो पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी इसी क्रम में दिनांक 22-12-2025 की भोर मे चौकी प्रभारी चायल जो कस्बा मनौरी में चेकिंग कर रहे थे उनके द्वारा थानाध्यक्ष पिपरी को अवगत कराया की मनौरी पुल से तीन मोटरसाइकिल पर पांच अज्ञात व्यक्ति जो संदिग्ध हैं तेज गति से चेकिंग से भागते हुए कस्बा चायल की तरफ आ रहे हैं । सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष पिपरी और एसओजी प्रभारी अपनी टीम के साथ कस्बा चायल की तरफ गए तभी सामने से आ रही तीन मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात लोग पुलिस को देखते ही अपनी मोटरसाइकिल वापस घुमाकर भागने लगे पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया, चौकी प्रभारी चायल द्वारा भी अपनी फोर्स के साथ सामने से आकर उक्त मोटरसाइकिल सवार लोगों को पकड़ने का प्रयास किया गया जिसपर अपने आप को घिरता देख वे लोग चायल से चरवा जाने वाले मार्ग पर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा वायरलेस सेट से चरवा मोबाइल को भी अवगत कराया गया जिस पर प्रभारी निरीक्षक चरवा द्वारा भी अपनी टीम के साथ उक्त मोटरसाइकिल सवारों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई तत्पश्चात गुगुवा का बाग के पास उक्त तीन मोटरसाइकिल पर सवार 5 अज्ञात लोगों को आमने-सामने से पुलिस टीम द्वारा घेर लिया गया जिसमें से एक अभियुक्त मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा तथा मोटरसाइकिल सवार 04 अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया । भाग रहे अभियुक्त का थानाध्यक्ष पिपरी और एसओजी प्रभारी द्वारा अपनी टीम के साथ पीछा किया गया । अभियुक्त द्वारा भागते हुए पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया पुलिस टीम द्वारा अपने को सुरक्षित करते हुए अभियुक्त से आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया परंतु अभियुक्त द्वारा भागते हुए पुनः पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया जिस पर जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिसमें से एक गोली भाग रहे बदमाश के पैर में लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर गया । अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उनका नाम सचिन पुत्र राम बहादुर निवासी रतगहाँ थाना चरवा वा सोनू उर्फ अभिषेक कुमार पुत्र कमलेश पासी निवासी भागलपुर मुंडेरा धूमनगंज प्रयागराज वा सुजल उर्फ श्रेयजल भारतीया पुत्र कमलेश भारतीया निवासी चकिया प्रयागराज वा अंकित पासी पुत्र सुरेंद्र पासी निवासी चकिया प्रयागराज मुठभेड़ मे घायल वा बाबू राइडर उर्फ ओमी पासी पुत्र झुलूर पासी निवासी चकिया प्रयागराज बताया गया । अभियुक्तों के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल,11 मोबाइल फोन, 5200 रुपये नगद, दो अदद अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस बरामद हुआ | अभियुक्त सचिन की निशानदेही 01 कैमरा व उसका स्टैंड बरामद किया गया घायल अभियुक्त अंकित को चिकित्सीय सहायता हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियुक्तों को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

उल्लेखनीय है कि कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा जनपद कौशाम्बी मे हुई घटनाओं के साथ ही थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज अंतर्गत हुयी लूट की घटना का भी सफल अनावरण करते हुये माल बरामद किया गया अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम सभी ने मिलकर दिनांक 16-12-2025 की सुबह चरवा मे शिवप्रयाग गार्डन के पास एक व्यक्ति से उसका मोबाइल फोन, ₹5000, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, गाड़ी की चाबी, बैग लूटा था तथा उसके पश्चात उनके द्वारा मनौरी पुल के पास तथा वन्दराही बाग के पास दो अलग-अलग जगह दो लोगों से मोबाइल फोन एटीएम कार्ड, बैग और रुपए लूटे थे तथा दिनांक 17-12-2025 को उनके द्वारा थाना पुरामुफ्ती क्षेत्र के मंदरी मे रेलवे डॉट पुल के पास एक व्यक्ति से उसकी मोटरसाइकिल, उसका फोन, कैमरा, कैमरा स्टैंड आदि लूटा गया था। मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि एक मोटरसाइकिल हम लोगों ने हनुमान मंदिर सिविल लाइन के पास से चुराई थी, एक मोटरसाइकिल रेलवे पुल के पास से कैमरामैन से लूटी थी । अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि मंदरी से लूटे गए कैमरा और स्टैंड को सचिन ने अपने गांव के पास कहीं छुपा दिया है जिसकी निशान देही पर उपरोक्त माल को बरामद किया गया,उपरोक्त अभियुक्तों से बरामद 11 मोबाइल फोन के बारे में पूछने पर बताया गया कि ये मोबाईल फोन हम लोगों ने जनपद कौशाम्बी व जनपद प्रयागराज में अलग-अलग जगह से लूटे थें।जनपद कौशांबी: थाना पिपरी, थाना चरवा पुलिस व एसओजी पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा घटनाओं का त्वरित/सफल अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमों की सराहना करते हुए 25,000/- रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है ।

 

Taza Khabar