January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*

कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*

कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*

*आरोग्य मेले में 53 चिकित्साधिकारी व 142 पैरामेडिकल कर्मचारियों की लगायी गयी ड्यूटी*

*प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का किया जा रहा है आयोजन*

*कौशांबी।* जनपद के 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 3 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दिनांक 18-01-2026 को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ के निर्देश के अनुसार आरोग्य स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी तथा अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो मे आरोग्य स्वास्थ्य मेले के निरीक्षण हेतु जिम्मेदारी दी गयी ।
इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद, सेलरहा पश्चिम एवं मंझनपुर का निरीक्षण किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय कुमार ने अवगत कराया कि समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। अब मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के आयोजन में ब्लॉक स्तरीय अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी पर्यवेक्षण एवं सहयोग प्रदान किया जा रहा है। पर्यवेक्षण करने वाले समस्त अधिकारी द्वारा राज्य स्तर से प्राप्त गूगल ऐप पर अपनी रिपोर्ट तथा फोटो भी भेजा जा रहा है रविवार को आयोजित होने वाले आरोग्य मेला का आशाओं एएनएम के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार भी कराया जा रहा है जिससे कि आम लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके। जनपद में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 53 चिकित्साधिकारी व 142 पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी थी आरोग्य स्वास्थ्य मेले में विभिन्न रोगो से ग्रसित कुल 1253 मरीज पंजीकृत हुए एवं चिकित्सको द्वारा उपचार किया गया तथा 22 मरीजों को मेडिकल कॉलेज/जिला संयुक्त चिकित्सालय मंझनपुर कौशाम्बी संदर्भित किया गया।साथ ही मेले में कुल 03 आभा आईडी तथा 84 गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए हैं।

 

Taza Khabar