कौशाम्बी 11नवम्बर 25**जिलाधिकारी ने की रोजगार सृजन सम्बन्धी कार्यक्रमों की समीक्षा*
*कौशांबी।* जिलाधिकारी डॉ0 अमित पाल की अध्यक्षता में उ0प्र0 रोजगार मिशन की “जिला कार्यकारी समिति” तथा “रोजगार सृजन सम्बन्धी” कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिलाधिकारी ने जिला सेवायोजन अधिकारी मानवेन्द्र सिंह से जिला कार्य समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कैम्पस प्लेसमेन्ट के लिए प्रशिक्षण संस्थानों में अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों का डाटा एकीकृत पोर्टल पर अपलोड करने तथा उत्तीर्ण होने से पूर्व कैम्पस प्लेसमेन्ट अभियान का आयोजन समय से कराने एवं एकीकृत पोर्टल पर रोजगार के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों का पोर्टल पर पंजीयन कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में स्थित सभी व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा तथा प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, निजी कम्पनियों एवं भर्ती अभिकरणों का एकीकृत पोर्टल पर पंजीकरण कराने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने जिला सेवायोजन अधिकारी को रोजगार मेला आयोजित कर 1900 लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति एवं कैरियर काउन्सिलिंग लक्ष्य 5700 के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन को 425 लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने उपायुक्त एन.आर.एल.एम. को स्वयं सहायता समूहों के गठन, आर.एफ.सी., आई.एफ. एवं सी.सी.एल. में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति तथा उपायुक्त श्रम रोजगार को मानव दिवस सृजन में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानाचार्य आई.टी.आई. को रोजगार मेला 700 लक्ष्य एवं अप्रेन्टिशिप 300 लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह