कौशाम्बी 10 जनवरी 26*संदीपन घाट थाना प्रभारी ने मूरतगंज चौराहे पर यातायात जागरूकता अभियान के तहत वाहन स्टैंड के टेंपो चालकों को दिलाई शपथ*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना प्रभारी शशिकांत मिश्र ने मूरतगंज तिराहे पर यातायात जागरूकता अभियान के तहत वाहन स्टैंड के टेंपो चालकों और अन्य उपस्थित लोगों को यातायात के बारे में जागरूक करते हुए स्थानीय लोगों को शपथ दिलाई और वाहन चेकिंग कर 35 वाहनों का ई-चालान किया और संदीपन घाट थाना प्रभारी शशिकांत मिश्र ने भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था की जानकारी ली भ्रमण के दौरान उन्होंने नगर के व्यापारियों से वार्ता कर कानून व्यवस्था की जानकारी ली इसके साथ थाना अध्यक्ष ने संधिग्ध वाहनों की चेकिंग किया पैदल भ्रमण के दौरान थाना अध्यक्ष ने लोगों से कहा कि वह निर्भीक होकर व्यापार करें किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस के फोन नंबर पर सूचित करें उन्होंने अराजक तत्वों को स्पष्ट संदेश दिया है कि वह अपराध छोड़ दें वरना उन पर कठोर कार्रवाई होगी इस मौके पर मूरतगंज चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह भंटूराम बर्मा ,श्रीप्रकाश यादव व जगरूप एस आई सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहे

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*