कौशाम्बी 10 जनवरी 26*संदीपन घाट पुलिस ने शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह कॉलेज में चलाया मिशन शक्ति अभियान*
*छात्राओं को वितरित किये गये पम्पलेट व विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों से कराया गया अवगत*
*गुड-टच, बैड-टच तथा विभिन्न हेल्पलाइन- वूमेन पॉवर लाइन-1090, आपातकालीन सेवा- यूपी-112 आदि नंबरों की जानकारी दी*
*हर्रायपुर कौशांबी* संदीपन घाट पुलिस ने शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह कॉलेज कोईलहा पुरामुफ्ती में शुक्रवार 9 जनवरी को चौपाल लगाकर मिशन शक्ति अभियान चलाया है।थाना संदीपनघाट पुलिस,एंटी रोमियो स्क्वाड व महिला पुलिस ने थाना क्षेत्र के शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह कॉलेज में जाकर महिला जागरूकता अभियान चलाया और वहां की छात्राओं को पम्पलेट वितरित किए गए व उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों से अवगत कराया गया। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु समर्पित अभियान मिशन शक्ति-5.0 के क्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन और थानाध्यक्ष संदीपनघाट शशिकांत मिश्रा के नेतृत्व में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे अभियान “मिशन शक्ति 5.0” के तहत थाना संदीपनघाट में गठित एंटीरोमियों स्क्वाड व महिला बीट अधिकारियों द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले स्कूल, कालेजो, बस स्टाफ, ग्राम पंचायतो में जाकर और चौपाल लगाकर महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में बालिकाओं/महिलाओं, छात्राओं को महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण के संबंध में जागरूक करते हुए गुड-टच, बैड-टच तथा विभिन्न हेल्पलाइन- वूमेन पॉवर लाइन-1090, आपातकालीन सेवा- यूपी-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, स्वास्थ्य सेवा-102, एम्बुलेंस-108, साइबर क्राइम-1930 आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही मिशन शक्ति केन्द्र, एण्टी-रोमियो स्क्वाड व आत्मरक्षा सम्बंधी टिप्स आदि के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*