कौशांबी6जुलाई24*तीन बकरी और बकरा उठा ले गए चोर*
*कौशांबी* थाना कोखराज क्षेत्र के चक चमरूपुर उर्फ मारूफपुर गांव के बबलू पुत्र उस्मान के घर में बीती रात बैगन आर कार से पहुँचे चार चोरो ने घर से तीन बकरी और एक बकरा लेकर फरार हो गए है पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना थाना कोखराज पुलिस को दी है पीड़ित परिवार ने बकरी बकरा चोरी करते हुए आधी रात को सब कुछ अपनी खुली आंखों से देखा है लेकिन उसके बाद भी उसने चोरी की घटना का कुछ भी विरोध नहीं किया है जब कि चोरी गए बकरी बकरा की कीमत 50 हजार रुपए बताई जाती है तीन बकरी और बकरा चोरी करते वक्त सब कुछ खुले आंख से देखने के बाद विरोध न करने के चलते गृह स्वामी की तहरीर संदेह और सवाल खड़ा कर रही है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा