कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*
*सभी कार्यकर्ता अपनी ताकत को पहचानो आपकी ही एक मात्र पार्टी है जो सभी पार्टी से लड़ने की रखती है क्षमता*
*किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष से कह गए कि यथा शीघ्र अपनी जमीन पर खुद का पार्टी कार्यालय बनाओ सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी सभी लोग पार्टी चिन्ह का झंडा अपने घरों एवं वाहन में लगाओ*
*भरवारी कौशांबी* जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की एक बैठक बुधवार को सयारा स्थित मां शीतला धाम अतिथि गृह गेस्ट हाउस में आयोजित हुई बैठक को जनसत्ता दल के एम एल सी एवं पूर्व सांसद प्रतापगढ़ अक्षय प्रताप सिंह उर्फ़ गोपाल भईया ने संबोधित करते हुए पार्टी के एक-एक कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपनी ताकत को पहचानो और आपकी एक पार्टी जनसत्ता लोकतांत्रिक ही ऐसी पार्टी है जो सभी पार्टी से लड़ने की क्षमता रखती है बैठक के दौरान वहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी की समीक्षा की गई lसमीक्षा बैठक का दौर सुबह लखनऊ से चलकर फतेह पुर उसके बाद सिराथू सायरा में बैठक हुई जिसमें सभी कार्यकर्ताओं की बातों को सुनने के बाद सभी ने अपनी अपनी समस्या बतानी शुरू की lसभी की शिकायत सुनने के बाद एम एल सी प्रताप गढ़ ने अपनी तरफ से सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत ही जल्दी आपके जनपद में पार्टी का बहुत बड़ा कार्यालय होगा l
उन्होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको किसी भी तरह से मायूस होने की जरूरत नहीं होगी आपकी हर समस्या का निदान हम वा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भईया करेंगे l
साथ ही प्रत्येक महीने कौशांबी की बाग डोर एवं समस्या का निदान करने मै खुद आऊंगा l उसके लिए मैं अधिकारियों से मिलकर आप लोगो की समस्या निपटाउगा lइसके बाद पार्टी के जिला अध्यक्ष से कहा कि आप जितनी जल्दी हो सके सभी ब्लॉक अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सभी फ्रंटल के पदाधिकारियों का चयन करे और अपनी पार्टी की गति को आगे बढ़ाए l पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के दिशा निर्देशन में सभी जनपदों में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह तूफानी दौरा और समीक्षा बैठक कर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी को मजबूती प्रदान करने में लगे हैं
कार्य कर्ताओं का कहना था कि जिस तरह से कुंडा में जनता दरबार लगाकर सभी की समस्याओं का निस्तारण किया जाता है उसी प्रकार से कौशांबी में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या का निदान किया जाय lइस मौक़े पर आज महिला जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा की गई जिसमें शीलू सिंह पत्नी प्रिंशु सिंह को माला फूल पहनाकर स्वागत किया गया वही महिला जिला अध्यक्ष शीलू सिंह की ओर से एम एल सी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ़ गोपाल भईया को बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया इस मौक़े पर एम एल सी कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर बहुत ही गदगद दिखे l आज समीक्षा बैठक में मौजूद लोगों में जनसत्ता दल के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार जिला अध्यक्ष इरफान अहमद पार्टी के वरिष्ठ नेता के एन ओझा प्रताप गढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि कुलदीप सिंह पटेल प्रदेश सचिव बलवीर सिंह राजावत किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बलवीर सिंह चौहान पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष अश्वनी सिंह जिलसचिव कमल सिंह यादव पूर्व प्रत्याशी विधान सभा अनिल केशर वानी राजू सिंह दहिया डॉ पी के सिंह सुफियान अहमद पंडित मनीष कुमार ओझा महाराज रामू अग्रहरी मुन्ना लाल केशर वानी केएस झा पंकज सिंह अंकित तिवारी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे
More Stories
*कानपुर07अगस्त25*पनकी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
मथुरा6अगस्त25*भारतीय किसान यूनियन (भानू) कृषको की समस्याओं के समाधान हेतु ग्यारह सूत्रीय मांगों के संबंध में डी एम को ज्ञापन*
*राजस्थान 7अगस्त25*में दर्ज मौसम अपडेट: 07 अगस्त2025*