कौशांबी2जुलाई*जल निकासी समस्या निवारण हेतु जेसीबी लेकर पहुंची अधिशासी अधिकारी*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा वार्ड 9 इंदिरा नगर के मुराइन मुहल्ला में जल निकासी की वर्षों से बड़ी समस्या थी जिसका दैनिक समाचार पत्रों ने कई बार प्रकाशन कर नगर पंचायत अझुवा के जिम्मेदारों को संज्ञान दिलाया जिस पर अधिशासी अधिकारी अझुवा रश्मि सिंह ने राजस्व विभाग को अवगत कराया एसडीएम महेंद्र श्रीवास्तव ने आज मंगल वार को राजस्व टीम को मौके पर भेजा अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह और वार्ड वासियों की मौजूदगी में राजस्व टीम ने पैमाईश कर सीमांकन किया । गाटा संख्या 74 रकबा .115 हेक्टेयर जो राजस्व अभिलेख में चकरोड के खाते में दर्ज भूमि है उक्त भूमि खाली है एवम गाटा संख्या 75 रकबा .011 हेक्टेयर जो मौके पर पूर्व में नगर पंचायत द्वारा इंटर लाकिंग लगी है ।इन भूमि को जेसीबी से खुदवाकर नाला का रूप दिया जा रहा है। राजस्व कर्मियों ने बताया कि चक रोड मार्ग के आगे तालबी नंबर 30 क ख रकबा 0.308 है इसी तालाब में वार्ड के पानी का निकासन किया जायेगा ।वहीं अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह ने बताया कि अभी कच्ची नाला खुदवाकर जलनिकासी की समस्या दूर की जाएगी इसके बाद प्रस्ताव भेजकर टेंडर करवाकर पक्का नाला का निर्माण कराया जायेगा वहीं मौके पर रहे कुछ किसानों ने बताया कि रास्ते में हमारी भूमिधरी जमीन पड़ती है जिसकी हदबंदी के लिए तहसील में आवेदन किया गया है ई ओ रश्मि सिंह ने बताया मौके पर जेसीबी से करीब 100 मीटर खुदाई हो गई है आगे जहां खुदाई होना है वह गीला है 3 जुलाई बुधवार को श्रमिकों द्वारा खुदाई करवाई जायेगी। इस अवसर पर कानूनगो मेवालाल,लेखपाल सुनील श्रीवास्तव,वरिष्ठ लेखालीपिक साकेत चंद्र श्रीवास्तव, अझुवा चौकी पुलिस,सभासद सुघर सिंह,सभासद रामबाबू मोदनवाल, सभासद मनोज त्रिपाठी,सभासद रमेश सहित नगर पंचायत के संभ्रांत नागरिक एवम वॉर्ड वासी मौजूद रहे।
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।