[29/09, 18:44] +91 99191 96696: *विहिप नेताओं के थाने में धरना के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा*
*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र की एक बालिका को 5 दिनों पूर्व बाजार से कुछ युवक उठा ले गए थे मामले की तहरीर पुलिस को पीड़ित परिजनों ने दी थी लेकिन पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया जिसकी जानकारी मिलते ही गुरुवार को दर्जनों विहिप नेता चरवा थाने पहुंचे थाने में नेताओं के पहुंचने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक और उसके साथियों के विरुद्ध बालिका को भगाने के मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है बताया जाता है कि धर्म परिवर्तन कराकर बालिका की शादी करने का प्रयास आरोपी कर रहे है
*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9919196696*
[29/09, 19:01] +91 99191 96696: *आधा दर्जन घटनाओं को पचा जाने वाली पुलिस पर नहीं हुई कार्यवाही*
*कौशाम्बी* करारी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी है इलाके में कुछ महीने के बीच एक पुलिस चौकी क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हुई है लेकिन घटना का मुकदमा थाने में नहीं दर्ज किया गया है जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद है और भुक्तभोगी को न्याय नहीं मिल पा रहा है चोरी गए सामान भी नहीं बरामद हुए हैं घटना के खुलासे की बात करना तो पुलिस के लिए दूर की बात है इसके अलावा भी थाना क्षेत्र के अन्य इलाके में कई घटनाएं हुई हैं जिनको पुलिस हजम कर गई है इलाके में अपराध की घटनाओं में तेजी से बाढ़ आई है लेकिन अपराधिक घटनाओं को ना दर्ज करके थानेदार पुलिस अधिकारियों को लगातार गुमराह कर वाहवाही लूट रहे हैं संगठित अपराध के धंधे भी करारी थाना क्षेत्र में तेजी से पनप रहे हैं जिन पर करारी थाना पुलिस अंकुश नहीं लग पा रहा है अपराध की घटना को न दर्ज करने वाले वाली करारी पुलिस पर अभी तक आला अधिकारियों ने कठोर कार्रवाई नहीं की है करारी थाना थानेदार और उनके अधीनस्थ मनमानी तरीके से कानून व्यवस्था चलाना चाहते हैं जिससे पुलिस वर्दी शर्मसार हो रही है इलाके के लोगों ने पुलिस अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए अपराध को न दर्ज करने वाले करारी कोतवाल को निलंबित कर विभागीय जांच कराकर कठोर दंड दिए जाने की मांग की है
*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*
[29/09, 19:01] +91 99191 96696: *रेलवे ट्रैक पर मिला शव*
*कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू पावर हाउस के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है सूचना पर जीआरपी चौकी इंचार्ज रामकुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है रेलवे ट्रैक पर मिले शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है
*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9919196696*
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*