March 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी27दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशांबी27दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशांबी27दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की महत्वपूर्ण खबरें

[27/12, 6:25 pm] +91 99191 96696: *सरकारी तालाब से ठेकेदार खोद रहे मिट्टी राजस्व प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई*

*शिवगुलाम का पूरा मे स्थित ग्राम पंचायत बलीपुर टाटा के सरकारी तालाब से रात के अंधेरे मे जेसीबी मशीन लगाकर ठेकेदार मिट्टी की कर रहा है खुदाई*

*कौशांबी।* सरकारी तालाब सरकार की संपत्ति होती है लेकिन सरकार की संपत्ति में ठेकेदार मालिक बनकर मिट्टी की खुदाई करके तालाब का स्वरूप बदल रहे हैं तालाब अधिक गहरा हो जाने से जानलेवा हो जाता है पशु उसमें पानी पीने जाते हैं और अधिक गहरा होने से और उसमें डूब जाते हैं तालाब की गहराई बढ़ जाने से यदि कभी गांव के बच्चे खेलने नहाने गए तो उनकी डूबकर मौत हो जाती है तालाब के अस्तित्व को बचाना होगा लेकिन उसके बाद भी सरकारी तालाब में ठेकेदारों द्वारा लगातार मिट्टी खुदाई करने के मामले में राजस्व प्रशासन गंभीर नहीं है बताया जाता है कि मिट्टी खुदाई करने वालों से राजस्व लेखपाल मोटी रकम वसूली कर लेता है और अपने अफसर तक हिस्सा पहुंचा देता है जिससे तालाब की मिट्टी खुदाई की शिकायत होने के बाद भी तालाब की खुदाई नहीं बंद होती है ताजा मामला चायल तहसील क्षेत्र के चारवा का है।

जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चरवा के वार्ड नंबर 11 पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर शिवगुलाम का पूरा मे स्थित ग्राम पंचायत बलीपुर टाटा के सरकारी तालाब से रात के अंधेरे मे जेसीबी मशीन लगाकर ठेकेदार मिट्टी की खुदाई कर बेच रहे हैं इसके पहले भी इस क्षेत्र के दर्जनों तालाब में ठेकेदार मिट्टी को खोद कर बेच चुके हैं इतना ही नहीं पूरे जिले के सैकड़ो तालाब में ठेकेदारों ने मिट्टी खोद का करोड़ों रुपए की मिट्टी बीच ली है बंजर ऊसर नवीन परती सरकारी जमीन में भी ठेकेदारों ने मिट्टी खोदकर करोड़ की बेच ली है लेकिन अभी तक ना तो ठेकेदारों पर कार्रवाई हुई है और ना लेखपालों पर कार्रवाई हुई है।

[27/12, 7:23 pm] +91 98391 01290: *इंटर के छात्र की सड़क हादसे में मौत*

*वाहन छोड़कर फरार हुआ चालक पुलिस कर रही तलाश*

*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली के कस्बा निवासी छात्र शुक्रवार सुबह दुर्गा मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था जैसे ही बाइक सवार इंटरमीडिएट का छात्र महामाया छात्रावास के समीप पहुचा तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र को जब तक अस्पताल ले जाया गया, उसकी मौत हो गई।घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। उधर हादसे के बाद चालक डीसीएम को छोड़कर फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मंझनपुर चौराहा निवासी वैभव त्रिपाठी उम्र 18 वर्ष पुत्र दिनेश त्रिपाठी इंटरमीडिएट का छात्र था। शुक्रवार की सुबह वह बाइक से दर्शन करने कस्बा स्थित दुर्गा मंदिर गया था। लौटते समय महामाया छात्रावास के समीप सामने से आई तेज रफ्तार डीसीएम ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही छात्र सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया। दुर्घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुँचे इस बीच परिवार के लोग भी पहुंच गए। आनन फानन में निजी वाहन से घायल छात्र को भरवारी के निजी अस्पाताल ले गए। अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने जांच कर मौत की पुष्टि की। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गमगीन माहौल में शाम को छात्र का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। मंझनपुर इंस्पेक्टर संजय तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर डीसीएम गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है।और चालक की तलाश की जा रही है।

[27/12, 7:32 pm] +91 99191 96696: *गरीबों के लिए मुसीबत बनी राम बन गमन मार्ग का चौड़ीकरण*

*अमीरों की लग्जरी कार तेज गति से सड़कों पर धूल उड़ाते हुए दौड़े और गरीब खुले आसमान के नीचे जीवन जीने को मजबूर हो जाए क्या यही देश का विकास है*

*कौशाम्बी।* आवास विहीन लोगों को पीएम आवास देकर सरकार ने बेघर होने से बचाया था लेकिन रामवन गमन मार्ग के चौड़ीकरण में गरीबों के घर को ध्वस्त करके अमीरों के वाहनों को सड़कों पर तेजगति से दौड़ने के लिए गरीबों को फिर बेघर किया जा रहा है इतना ही नहीं गरीबों के आवास को ध्वस्त करने के बाद राम वन गमन मार्ग के निर्माण में लगे अधिकारी गरीबों के नुकसान का मुआवजा देने के लिए तैयार नहीं है जिससे गरीबों के बीच जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है और उनके सामने जिंदगी जीने की मुसीबत खड़ी हो गई है इन गरीबों के पास तन में कपड़ा नहीं है 2 जून रोटी खाने को नहीं है तो वह घर गिराए जाने के बाद नया घर अपनी कमाई से कैसे बना पाएंगे पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़ा है।

गौरतलब है कि जिले के मंझनपुर तहसील क्षेत्र के टेवा पावर हाउस के बगल में एक दर्जन गरीबों का परिवार रहता है जिनके पास 2 जून रोटी का भी जुगाड़ नहीं है किसी तरह से मेहनत मजदूरी करके पूरा परिवार अपना पेट भर रहा है गरीबी के चलते तो कभी-कभी इस मोहल्ले के लोग 1 जून रोटी खाकर 1 जून पानी पीकर सो जाते हैं गरीबों की स्थिति यह है कि उनके तन पर पूरे कपड़े नहीं होते हैं ठंड में आग जलाकर वह बचाव करते हैं इन गरीबो के पास आवास नहीं था झोपड़पट्टी में दिन गुजर रहे थे आवास योजना का लाभ लेने के लिए प्रयास करते थे पूर्व के समय में जिला अधिकारी ने आवास विहीन लोगों को पीएम आवास स्वीकृत कराया और गोचर की भूमि पर घर बनाने का निर्देश दे दिया गरीबों ने पीएम आवास के पैसे से घर बना लिया और मेहनत मजदूरी की कुछ रकम बची तो उसे भी अपने आवास में लगा दिया पूरे जिंदगी की कमाई आवास में लगाकर गरीबों ने रहने की व्यवस्था की थी लेकिन अब वही आवास उनके लिए मुसीबत बन गया

इसी बीच योगी सरकार ने राम वन गमन मार्ग अयोध्या धाम से चित्रकूट के लिए चौड़ीकरण का निर्देश दिया रामबन गमन मार्ग के चौड़ीकरण में टेवा के गरीब परिवारों के आवास झोपड़ी गिराए जाने के निर्देश दिए गए गरीबों ने अधिकारियों के सामने विनती की फूट फूट कर रोएं गिड़गिड़ाने लगे लेकिन इन अधिकारियों का कठोर कलेजा गरीबों की पीड़ा पर नहीं पसीजा जिससे गरीबों की मुसीबत कम नहीं हुई है बताया जाता है कि टेवा पावर हाउस के बगल में दोनों पैर के विकलांग शिव शंकर पुत्र चंद्र भूषण का घर भी राम वन गमन चौड़ी करण में गिराए जाने के लिए निशान लगा दिया गया है दोनों पैर से विकलांग होने के चलते उनके पास खाने की ठीक व्यवस्था नहीं है जिससे वह दोबारा घर कैसे बनाएंगे इसी मोहल्ले के एक दर्जन गरीब लोगों से यह कहकर घर झोपड़ी गिराए जा रहे हैं कि वह सड़क के चौड़ीकरण में शामिल होगा और उनके घरों में मुआवजा इसलिए नहीं दिया जा रहा है कि उनके आवास गोचर की जमीन में बने हैं।

अब सवाल उठता है कि तीन पीढ़ी से उस स्थान पर गरीब झोपड़पट्टी डालकर और घर बनाकर बच्चो को पाल पोश रहे थे धीरे-धीरे उन्होंने पक्के घर बना लिए जो अभी भी झोपड़पट्टी की शक्ल में है गोचर की जमीन में घर बनाने के समय राजस्व प्रशासन अभी तक कहां था उन्हें सरकारी जमीन में घर क्यों बनाने दिया गया यदि घर न बनने दिया जाता तो वह अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा मकान में ना खर्च करते और उनके पास पैसा बचा होता तो राम वन गमन मार्ग के चौड़े करण में उनका मकान और जमीन जाने के बाद किसी दूसरे स्थान पर वह मकान बना सकते थे सरकारी जमीन का हवाला देकर उनके मकान को गिराए जाने की पूरी तैयारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने कर ली है लेकिन नुकसान का मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है यह कैसा न्याय है अमीरों की लग्जरी कार तेज गति से सड़कों पर धूल उड़ाते हुए दौड़े और गरीब खुले आसमान के नीचे जीवन जीने को मजबूर हो जाए क्या यही देश का विकास है।

[27/12, 7:32 pm] +91 99191 96696: *कांग्रेस ने मानया शोक सभा– पप्पू मिश्रा*

*कौशाम्बी।* देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेताओं समेत आम जनमानस में गहरा दुख हुआ कांग्रेस पार्टी ने पार्टी कार्यालय में शोक सभा की और 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति की प्रार्थना की कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार पप्पू मिश्रा ने कहा उन्होंने अपने दूरदर्शी नेतृत्व और ऐतिहासिक आर्थिक सुधारों के माध्यम से भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी। जिनका योगदान यह देश सदैव स्मरण करेगा। देश सदैव आभारी रहेगा इतिहास आपके योगदान से सदैव परिपूर्ण रहेगा।

उन्होंने कहा कि डॉ.मनमोहन सिंह एक सच्चे विद्वान, कुशल प्रशासक और विनम्र व्यक्तित्व के धनी थे। उनका जीवन सादगी, सेवा और समर्पण की अद्भुत मिसाल है इस मौके पर, जिला महासचिव कौशलेश द्विवेदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई जिसकी पूर्ति नहीं हो सकती जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार पप्पू मिश्रा, महासचिव कौशलेश द्विवेदी ,रविप्रकाश रावेन्द्र शशी प्रताप त्रिपाठी,भीम पाल, सीताराम नसीमुद्दीन विजय यादव गुप्ता,बबलू यादव, उमेश पाल, रमेश चंद्र, महेंद्र मिश्रा, हेमन्त रावत, रफीक आविदा वेगम, फातमा खातून, कमलेश मौर्य गोपाल पाल आदि लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है वहीं कांग्रेस कमेटी ने हिंदुस्तान के चीफ ब्यूरो हमेशा एक साथ रहने वाले बृजेश गौतम पप्पू भाई के पिताजी रोशन लाल की मौत पर शोक व्यक्त किया है 2 मिनट का मौन रहते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है उन्होंने कहां कि रोशनलाल बहुत नेक इंसान थे जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती इस मौके पर प्रदेश सचिव राजेश साहनी जिला अध्यक्ष गौरव पांडे जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार पप्पू मिश्रा अलकमा उस्मानी कौशलेश द्विवेदी रामसूरत रविदास शाहरुख सचिन पांडे निक्की पांडे राम बहादुर त्रिपाठी राजेंद्र त्रिपाठी आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

[27/12, 8:09 pm] +91 96216 39625: *रोल्ड गोल्ड का जेवर बेचने वाले तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*कौशांबी।**अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाने के लिए रोल्ड गोल्ड के जेवर बेचने के लिए कानपुर के बीरबल उर्फ मोहन शर्मा अपने बेटे राजू सिंह वा लक्ष्मी बंजारा के साथ कौशांबी की धरती पर आए और संदीपन घाट थाना क्षेत्र के काजीपुर में अपना डेरा जमाया और इस क्षेत्र की बाजार में वह रोल्ड गोल्ड के जेवर बेच रहे थे जिनके कब्जे में ढाई किलो लगभग पीली धातु का रोल्ड गोल्ड का जेवर मिला है और लगभग 2 किलो सफेद रोल्ड गोल्ड का जेवर मिला है। 24 हजार रुपए नगद भी उनके पास से पुलिस को मिला है। एसओजी प्रभारी और संदीपन घाट थाना प्रभारी ने बीरबल उसके बेटे राजू सिंह और लक्ष्मी बंजारा तीनों लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास मौजूद रोल्ड गोल्ड के जेवर लगभग साढ़े चार किलो वजन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और लिखा पढ़ी करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी वा धातु बरामद करने वाली पुलिस का कहना है कि यह सब पीली और सफेद धातु है और सोने चांदी के असली जेवर दिखाकर यह लोग नकली जेवर बेचते थे।

[27/12, 8:09 pm] +91 96216 39625: *चौकी इंचार्ज के आतंक से कांप रहे पीड़ित नही मिलता न्याय*

*पीड़ित से भी वसूला जा रहा है धन फिर भी नही होता न्याय*

*कौशाम्बी।**पिपरी थाना की पुलिसिया व्यवस्था चौपट हो गई है। एक तरफ योगी आदित्यनाथ महिला शसक्तीकरण एवं नारी सुरक्षा अभियान चला कर नारी सुरक्षा का ढिढोरा पीट रहे हैं। वहीं दूसरी ओर थाना चौकी पुलिस महिलाओं का शोषण कर धन वसूली मे मस्त है और पीड़ित पुलिस की वसूली और भ्रष्टाचार से कांप रहे हैं। पिपरी थाना के लोधउर चौकी मे तैनात इमानदार चौकी इंचार्ज अतुल रंजन तिवारी इस समय आंख मूंदकर धन वसूली मे मस्त हैं।

21 दिसम्बर को औधन गांव निवासी किसी महिला को किसी पुरुष ने जमकर मारपीट किया था जिसकी शिकायत करने पीड़ित महिला चौकी पंहुची तो इमानदार दरोगा ने उस पीड़ित महिला से दो हजार रुपये घूस लेकर महिला से प्रर्थना पत्र लिया लेकिन आरोपी पर कार्यवाही करने के बजाय आरोपी से भी पांच हजार रुपये लेकर चले गए इसी तरह लगभग पन्द्रह दिन पहले इसी चौकी क्षेत्र के एक गांव मे एक महिला का पति बाहर रहता है उस महिला को पड़ोस का ही कोई पुरुष जमकर मारा पीटा था इस मामले मे भी चौकी इंचार्ज ने आरोपी से कार्यवाही न करने के लिये पांच हजार रुपये लेकर छोंड़ दिया। इस चौकी मे महिला पीड़ितों को भी न्याय संभव नही रह गया जिससे पीड़ित महिला एवं पुरुष चौकी इंचार्ज के आतंक से कांप रहे हैं।

[27/12, 8:16 pm] +91 98391 01290: *अखिल भारतीय वैश्य समाज का 29 दिसंबर को मूरतगंज में बैठक आयोजित*

*कौशाम्बी* अखिल भारतीय केशरवानी वैश्य समाज का एक कार्यक्रम 29 दिसंबर को मूरतगंज भीखमपुर कस्बे के विश्वनाथ प्रसाद महाविद्यालय में आयोजित किया गया है कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभा अध्यक्ष शंकर लाल केशरवानी मधुकर ने केशरवानी समाज के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य समाज के कार्यकारणी की बैठक होगी जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारणी के प्रबंध समिति का चुनाव भी आयोजित है बैठक के माध्यम से केशरवानी समाज के उत्थान और उनकी प्रगति को लेकर गहन विचार विमर्श होगा सुभाष केसरवानी शंकर लाल केशरवानी अधिवक्ता सुनील केसरवानी विजय केसरवानी अधिवक्ता बीपी गुप्ता अधिवक्ता विजय केसरवानी उमेश केसरवानी हनुमान प्रसाद केसरवानी विजय कुमार गुप्ता एडवोकेट सहित तमाम केशरवानी समाज के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे

 

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.