कौशांबी26दिसम्बर24*अचानक सड़क पर रुकी विक्रम से कार की टक्कर दो घायल*
महगांव कौशाम्बी।** संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत इमामगंज चौराहे के आगे बलकरनपुर मोड़ के सामने गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे विक्रम का पशिया निकल जाने से अचानक सड़क पर बिक्रम रुक गई प्रयागराज की ओर से आ रही तेज रफ़्तार कार ने बिक्रम की जोर दार टक्कर हो गयी जिससे विक्रम पर सवार दो लोगो को गंभीर चोट आई है। हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है और कार सवार लोग भी घायल हैं
मिली जानकारी के अनुसार तेलियान का पुरवा मजरा बलकरनपुर निवासी जितेन्द्र अपने छोटे बच्चे का इलाज करवाने बिक्रम से मूरतगंज गया था घर वापस लौटते वक्त इमामगंज के पास विक्रम का पीछे का एक पहिया निकल गया जिस वजह से विक्रम मुड़ नही पाया और सड़क पर अचानक खड़ी हो गई सड़क पर अचानक विक्रम खड़े होने से कार का विक्रम से जोर दार टक्कर हो गयी जिससे विक्रम चालक जितेंद्र व उसका भाई महेन्द्र सरोज घायल हो गया । घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अचानक विक्रम के सड़क पर खड़े हो जाने से दुर्घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है और कार सवार लोग भी घायल हैं दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई हैं।

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*