कौशांबी23जुलाई24*थाने में बनाया जाए समझौता कमेटी व्यापारियों को दिया जाए शस्त्र लाइसेंस–रमेश अग्रहरि*
*ब्यापारी नेता ने अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अमिताभ यश को कानून व्यवस्थ का एक आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा*
*कौशाम्बी* उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री रमेश अग्रहरि एवं संगठन के अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अमिताभ यश को कानून व्यवस्थ का एक आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा प्रदेश में कानून व्यवस्था को सही कर व्यापारियों की सुरक्षा और निर्भीकता से व्यापार करने के लिए शस्त्र लाइसेंस तथा प्रदेश के सभी थानों में एक समझौता कमेटी का गठन करने की मांग किया गया था व्यापारियों की शिकायत पर प्राथमिकता के कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए जिस पर अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हम इस पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार से वार्ता कर जल्द ही निर्णय लेंगे अपने आठ सूत्रीय मांग में अपना प्रस्ताव दिया कि थाने स्तर पर अगर एक समझौता कमेटी का गठन हो जाएगा तो ज्यादातर समस्याएं थाना स्तर पर ही सुलझ जाएगी और इससे विभाग मुकदमा से बचेगा एवं व्यापारियों के शस्त्र लाइसेंस के लिए एक निश्चित समय निर्धारित किया जाए कि इतने दिन में व्यापारियों को शास्त्र लाइसेंस से संबंधित रिपोर्ट दे दिया जाएगा जीएसटी एवं करदाता व्यापारियों के विरुद्ध कोई प्रार्थना पत्र आने पर थाने पर बुलाकर के किसी भी तरह की पूछताछ ना किया जाए उनके प्रतिष्ठान या आवास पर जाकर उनसे जानकारी करके अग्रिम कार्रवाई किया जाए अभी हाल में उद्यमी और व्यवसाययों के खिलाफ कोई भी आवेदन पत्र पर मिलता है तो पुलिस महानिदेशक लखनऊ ने एक आदेश निर्गत किया है कि उस पत्र की जांच करने के बाद ही कोई कारवाई किया जाए इसके लिए व्यापार मंडल ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को धन्यवाद भी ज्ञापित किया आज के इस प्रतिनिधि मंडल में सचिन कंछल लखनऊ प्रदीप जैन बाराबंकी देवेंद्र मिश्रा मौजूद रहे।
More Stories
वाराणसी7जुलाई25* कैंट स्टेशन पर 35 लाख का हवाला पकड़ा गया, फिल्मी स्टाइल में होता था लेनदेन
लखनऊ07जुलाई25*हाले भ्रष्टाचार ऊर्जा विभाग
*चण्डीगढ़07जुलाई25* बाबा लखीशाह बंजारा का 540वां प्रकाश दिवस*