कौशांबी19जून24*सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने किया पैदल गस्त*
*सीओ सिराथू ने बड़ी दुकानों व मस्जिद में सीसीटीवी कैमरा लगाने को एक हफ्ता का दिया समय*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज क्षेत्र के चाकवन चौराहे में सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा व एसओ कोखराज ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था की जानकारी ली और इस दौरान उन्होंने अपराधियों पर कड़ी नजर रक्खी लोगों को हिदायत दी सड़कों परवाह न खड़ा करने की चेतावनी दी गई है अगस्त के दौरान क्षेत्राधिकारियों ने दुकानदारों से बात किया और उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया तथा साथ ही साथ कहा कि दुकानदार अपने दुकान के पास सीसीटीवी कैमरा लगाए जिससे कभी घटनाएं होने पर उनका रिकॉर्ड आसानी से खोजा जा सके और अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिले सभी बड़े दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरा लगाने की सलाह दी गयी उन्होंने कहा कि जिससे सुरक्षित करोबार हो वही मस्जिद के जिम्मेदार लोंगो को बुलाकर मस्जिद के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा जिस पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए एक हफ्ते का समय दिया।
More Stories
कुशीनगर3सितम्बर25*कुशीनगर पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनमियाँ अपराधी
बिजनौर3सितम्बर25* नायब तहसीलदार राजकुमार ने सरकारी आवास में लाइसेंसी पिस्टल से खुद को सिर में मारी गोली।
कानपुर नगर3सितम्बर24*आकर्षक पैकेज पाकर खुशी से झूम उठे राष्ट्रीय शर्करा संस्थान,कानपुर के बच्चे