कौशांबी17जनवरी25*त्योहारों का असली मकसद एक दूसरे की खुशियों को बांटना – वेद प्रकाश सत्यार्थी*
*सरसवां विकास खण्ड के भगवतपुर में विधवा वृद्ध महिलाओ को वितरित किया गया त्योहार पर साड़ियां*
*कौशाम्बी।* भारतीय संस्कृति एक दूसरे के साथ खुशियों को बांटना सिखाती है जो अमीर और गरीब दोनों को साझा रूप से खुशियां मनाने का पूरा अवसर देती है। ऐसे में हम सभी धर्वलंबियों को चाहिए कि त्योहारों में मिलकर ऐसे लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उनके साथ सहयोग कर उन्हें भी त्योहार में खुशियां बातें यह हमारे परिवार को ज्यादा खुशियां प्रदान करने वाला अवसर होगा। उक्त बातें विश्व हिंदू परिषद के नेता वेद प्रकाश सत्यार्थी ने सरसवां विकास खण्ड के भगवतपुर में शांती देवी कामगार फाउंडेशन के तत्वाधान में विधवा वृद्ध महिलाओ संकट हुआ मकर संक्रांति के त्यौहार अवसर पर साड़ियां वितरित करते हुए कही।
इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति सभी को समान रूप से जीने का अवसर प्रदान करती है आज जो भी कुरीतियों हमारे समाज में आई हैं वह 1000 साल से देश के गुलामी का नतीजा है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज जरूरी हो गया है कि हिंदू समाज एकजुट होकर अपने पुरातन संस्कृति को एक बार फिर से गौरवमयी में रूप में स्थापित करें। इस मौके पर बैठक में पहुंची महिलाओं और लोगों का फाउंडेशन के अतुल अतुल त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से सुनीता देवी, कृष्णावती, राजरानी, शांति देवी, सोनिया, बिट्टी, शिव कालिया, सुखमति देवी, कुलिया देवी, गोरिया सहित एक सैकड़ा से अधिक महिलाओं को साड़ी वितरित की गई। इस मौके पर प्रमुख रूप से बजरंग दल के वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र पांडे, हल्का दरोगा मानसिंह, प्रकाश दुबे, राम धीरज, वीरभान, मानसिंह, कल्लू, लवकुश तिवारी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
More Stories
नई दिल्ली07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
आगरा07जुलाई25*धरना चलते चलते 3दिन हो गए और सरकार ने अंडर पास का काम चालू करदिया गया है…