कौशांबी16दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खास खबरें
[16/12, 5:35 pm] +91 99560 44608: *5 साल पहले लगाए गए इंटरलॉकिंग को आधा उखाड़ कर निकाला जा रहा 9 लाख का बजट*
*ग्राम प्रधान के मनमानी पर पंचायत सचिव और जेई ने किया विरोध लेकिन नहीं रुका कार्य*
*कोखराज कौशाम्बी* सिराथू तहसील क्षेत्र के कशिया पश्चिम गांव में ग्राम प्रधान की मनमानी के आगे अधिकारी भी विवश दिखाई पड़ रहे हैं जिससे ग्राम पंचायत में विकास के बहाने सरकारी धन लूटने की योजना बनाई जा रही है गांव में 5 साल पहले पूर्व प्रधान के कार्यकाल में पृथ्वी पाल मौर्या के मकान से इमली के पेड़ तक इंटरलॉकिंग लगाई गई थी जो लगभग अभी पूरी तरह से ठीक है कहीं-कहीं कुछ इंटरलॉकिंग धंस गई है इसकी रिपेयर किए जाने की जरूरत थी लेकिन ग्राम प्रधान ने इस सड़क को नई बनाने की योजना बना दिया और 9 लाख का बजट स्वीकृत करके पुरानी इंटरलॉकिंग को उखाड़ कर नया इंटरलॉकिंग लगाने की साजिश रचनी शुरू कर दी नई इंटरलॉकिंग तो नहीं लग सकी जो पुरानी इंटरलॉकिंग उखाड़ी गई थी उसी को फिर लगाना शुरू कर दिया इस इंटरलॉकिंग पर नए निर्माण की रिपोर्ट अधिकारियों को दे दी गयी की नई इंटरलॉकिंग लगाई जा रही है प्रधान की धांधली का ग्रामीणों ने विरोध शुरू किया मामला अधिकारी तक पहुंचा घटिया निर्माण के चलते जमकर छीछालेदर हुई जेई ने भी ग्राम प्रधान के कार्यों का विरोध शुरू कर दिया और पंचायत सचिव ने भी ग्राम प्रधान के इंटरलॉकिंग के निर्माण का विरोध शुरू कर दिया लेकिन जे ई और पंचायत सचिव के विरोध के बाद भी पुरानी इंटरलॉकिंग से सड़क का निर्माण लगातार शुरू है तमाम जगहों पर उखाड़ी गई पुरानी इंटरलॉकिंग लगाकर नया कार्य कराया जा रहा है मामले की शिकायत खंड विकास अधिकारी से भी हुई पुरानी इंटरलॉकिंग से नया निर्माण किए जाने को अधिकारी नहीं रोक सके हैं जिस गांव में बढ़ते भ्रष्टाचार का अंदाजा लगाया जा सकता है मामले को लेकर ग्रामीणों ने फिर शिकायत करना शुरू कर दिया है जिससे ग्राम प्रधान ने उखाड़े गए पुरानी इंटरलॉकिंग से नया निर्माण जल्द से जल्द करने की कोशिश करने लगा है मामले को लेकर शासन प्रशासन ने जांच कराई तो ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार की एक कहानी फिर उजागर होगी इसके पहले भी इस ग्राम पंचायत में कई भ्रष्टाचार हो चुके हैं।
[16/12, 6:37 pm] +91 99191 96696: *आधा दर्जन महुआ के हरे फलदार विशालकाय पेड़ों को काट कर उठा ले गये लकड़ी माफिया*
*कौशाम्बी।* जिले में हरे पेड़ों के कटान पर रोक नहीं लग रही है वन विभाग से लेकर पुलिस तक हरे पेड़ों के कटान को नहीं रोक पा रही है लकड़ी माफिया बेखौफ है और सवेरे से दर्जनों लकड़हारों को साथ में लेकर पेट्रोलिंग आरा मशीन से धड़ाधड़ पेड़ों को काट रहे हैं इलाके में दर्जन और लकड़ी माफिया सक्रिय है पेड़ काटने के बाद लकड़ी काटने वाले माफियाओं पर कार्यवाही होती नहीं दिख रही है।
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के तेलियन का पूरा गांव के पास तीन दिन पहले आधा दर्जन महुआ के हरे फलदार विशालकाय पेड़ों को काट कर लकड़ी माफिया उठा ले गये। हरे पेड़ों का कटान का काम पूरे दिन चलता रहा लोगों ने पुलिस को सूचना भी दिया लेकिन पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई पेड़ काटने के बाद कई वाहन में लकड़ी भरकर लकड़ी माफिया मौके से उठा ले गए हैं झलासी और जड़ मौके में पड़ी है जो पेड़ काटने का सबूत दे रही है लकड़ी काटने वाले माफियाओं का नाम जन जन के जुबान में है लेकिन उसके बाद 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक लकड़ी माफिया को गिरफ्तार कर लकड़ी बरामद नहीं की गई लकड़ी माफियाओं पर मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है वन विभाग के अधिकारी और संदीपन घाट पुलिस मूक दर्शक बनी रह गयी है जिससे वन विभाग और पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं और बृहदद पौधारोपण की बात बेमानी साबित हो रही है आखिर कब तक हरे पेड़ के कटान में लकड़ी माफियाओं का राज चलता रहेगा और व्यवस्था से जुड़े लोग केवल पेड़ के काटने के पीछे वसूली करते रहेंगे यह बड़ा सवाल खड़ा है यदि शासन प्रशासन ने मामले में जांच कराई तो हरे पेड़ काटने वाले माफियाओं के साथ-साथ विभागीय लोगों पर भी कार्यवाही होना तय है।
[16/12, 7:21 pm] +91 99191 96696: *चरवा थाना क्षेत्र में भैंस चोरों का आतंक, ठंड का फायदा उठाकर एक ही घर से दो भैंस खोल ले गए चोर*
*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरंती का पूरा मजरा शेखपुर रसूलपुर गांव में बीते शनिवार की रात्री चोरों ने धावा बोल कर किसान के छप्पर में बांधी दो भैंस को ठंड का फायदा उठाकर खोल ले गए हैं। बताया जाता है कि यह काम पशु तस्कर करते हैं जिनके पास पशुओं को ले जाने के लिए वाहन भी है उसी रात्रि करीब 2 बजे जब किसान ने देखा तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई काफी खोजबीन करने के बाद भैसो का कही पाता नही चल सका तो पीड़ित किसान नजदीकी सैय्यद सरावा चौकी पहुंचकर कर चोरी की लिखित शिकायत की किन्तु चौकी प्रभारी ने मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और पीड़ित किसान के मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया चर्चाओं पर जाए तो पशु तस्करों से चौकी पुलिस के गहरे संबंध है और पशु तस्कर ही पशुओं को चोरी करने में लगे हैं एफआईआर दर्ज करना तो दूर की बात जांच तक करने मौके पर चौकी इंचार्ज नही गए। जिससे दुःखी किसान ने मामले सूचना चरवा थाना प्रभारी को दिया हालाकि मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। बताया जाता है की भैंस चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है लेकिन उसके बाद भी भैंस चोरों को पकड़ कर भैंस बरामद करने का प्रयास स्थानीय पुलिस नहीं कर रही है।
[16/12, 7:32 pm] +91 99191 96696: *जहरीली दवा खाने से मौत के मुँह में जा रहे है हजारों लोग*
*आयुर्वेदिक के रैपर में बिक रही एलोपैथिक की जहरीली दवाएं*
*बेरोजगारों को झांसा देकर एजेंट बनाने के लगे हैं तो दर्जन चोर उचक्के लफंगे*
*कौशाम्बी।* जनपद मुख्यालय मंझनपुर के जिला अस्पताल के ठीक सामने गली में एक ट्रेडर्स का बोर्ड लगाकर बीते कई वर्षों से आयुर्वेदिक के रैपर लगाकर के जहरीली एलोपैथिक दवाए खुलेआम बेची जा रही है दवा बेचने के लिए दर्जनों महिला पुरुष एजेंट बनाए गए हैं और जो एजेंट बनाए गए हैं वह बेरोजगारों को झांसा देकर के उन्हें भी एजेंट बना कर उनसे ठगी कर रहे हैं बताया जाता है कि चोर उचक्के लफंगे जैसे लोगों को एक कम्पनी में एजेंट बना दिया गया है जिन्हें दवा के बारे में कोई जानकारी नही है लेकिन दवाए बेचने के नाम पर लोगों से झगड़ा लड़ाई करने पर यह एजेंट उतारू रहते हैं जनपद मुख्यालय मंझनपुर में आयुर्वेदिक का रैपर लगा कर एलोपैथी की दवा बेचने के मामले में अभी तक ड्रग इंस्पेक्टर ने बिक रही जहरीली दवाओ के सैंपल की जांच कर एजेंट डीलर कम्पनी पर कार्यवाही नहीं की है जिससे ड्रग इंस्पेक्टर की भी भूमिका पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।
बताया जाता है कि दूसरे प्रांत की एक बड़ी कंपनी के नाम पर पूरे देश में सीसी बोतल में आयुर्वेदिक का रैपर लगाकर एलोपैथिक दवाइयां बेची जा रही है चर्चाओं पर जाएं तो जनपद मुख्यालय मंझनपुर के जिला अस्पताल के सामने गली में कई करोड़ रुपए सालाना एक ट्रेडर्स के माध्यम से यह दवाइयां बेची जा रही है आम जनता को इलाज ठीक करने के नाम पर एजेंट द्वारा बेवकूफ बनाया जा रहा है उनके साथ दवाई बेचने के नाम पर ठगी की जा रही है इन जहरीले दवाइयां के खाने के बाद लोगों का मर्ज ठीक नही हो पाता है बल्कि लोगों के अंदर हार्ट अटैक कैंसर ब्रेन हेमरेज लकवा लीवर गुर्दा जैसे गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो रही है जहरीली दवाइयां को बेचने के आड़ में जहां एजेंट मालामाल हो रहे हैं वही दवाइयां का सेवन करने वाले लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं लेकिन उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक गलत तरीके से चलने वाले कंपनी के कारनामों की जांच कर कंपनी के लोगों पर मुकदमा दर्ज करा कर गिरफ्तारी नहीं कराया है उन्हें जेल नहीं भेजा है यह संबंध में जो मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है की दवा बिक्री उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आती है इसकी जांच करने के लिए आप अपनी बात अपर जिला अधिकारी से करें अपर जिला अधिकारी जांच कराएंगे और गलत तरीके से दवाई की बिक्री हो रही है तो वही इस प्रकरण पर कार्यवाही करेंगे इस संबंध में अपर जिला अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं था लेकिन मामले की वह जांच कराएंगे यदि गलत तरीके से दवाएं बेचने में एजेंट डीलर और कंपनी चल रही है तो कंपनी और एजेंट डीलर पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
[16/12, 7:59 pm] +91 72030 25344: *अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रबुद्ध सिंह की अध्यक्षता में भूमि बटवारा के मुकदमों का कैंप लगाकर किया गया निस्तारण*
*सिराथू कौशांबी* सिराथू तहसील में जिलाधिकारी कौशाम्बी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रबुद्ध सिंह की अध्यक्षता में एक कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में भूमि के सरकारी बंटवारे को लेकर लंबित वादों का निस्तारण किया गया।कैंप में अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रबुद्ध सिंह ने बताया कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य भूमि विवादों का निस्तारण करना और लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि इस कैंप में कुल 154 वाद थे जिसमें से 4 वादों का निस्तारण किया गया वही 150 वादों में दोनों पक्षों के उपस्थित न होने के कारण निस्तारण नहीं हो सका ।वही शेष मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के लिए कहा है कैंप में उपजिलाधिकारी सिराथू अजेंद्र कुमार, प्रभारी तहसीलदार विनय कुमार सहित लेखपाल कानूनगो व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे
[16/12, 8:19 pm] +91 99562 82731: *विधानसभा चुनाव में संख्या बढ़ाने के लिए गांव-गांव में कांग्रेसी कर रहे बैठक*
*कौशाम्बी* कांग्रेस पार्टी द्वारा 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव में लखनऊ चलने की तैयारी में कार्यकर्ताओं से अपील की गई है राजेश साहनी ने दिनांक 16/12/24 को ब्लॉक चायल के रामनगर राम दयालपुर कलापत के पुरवा घूरी में कांग्रेस जनों के साथ बैठक कर 18 दिसंबर 2024 को लखनऊ चलो विधानसभा घेरने की तैयारी करते हुए प्रदेश सचिव राजेश साहनी ने कहा कि आप सब के दम पर ही हम सब ने कौशाम्बी से 10 हजार लोगो के लखनऊ पहुँचने का लक्ष्य लिया है आज कमेटी की देखरेख जिलाध्यक्ष गौरव पांडे व उपाध्यक्ष आशीष कुमार पप्पू मिश्रा,ने की सभी ब्लॉक के कार्यकता 18 दिसम्बर को सुबह 6 बजे लखनऊ जाएंगे बैठक में अलकामा उस्मानी दीपक पांडे बाबूजी प्रधान राघवेंद्र सिंह यादव अश्वनी कुमार यादव नरसिंह यादव, नैयर रिज़वी,सातेनद सिंह,मंजीत यादव विनोद कुमार कश्यप रामजी पासी गुलाब पासी संजय राकेश कुमार यादव उमाशंकर पाल, गोपाल पाल,शिवकरन सिंह रमेश कुमार यादव, धीरेंद्र कुमार यादव पवन कुमार यादव, रामनिवास जी छेदीलाल आदि मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,