कौशांबी16दिसम्बर24*न्यायमूर्ति सुधीर नारायण द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी का दर्शकों ने किया अवलोकन*
*भारतीय संगीत एवं नृत्य महोत्सव के तीसरे दिन कथक एवं भरतनाट्यम नृत्य तथा बिरहा के कलाकारों ने किया भव्य प्रदर्शन*
*भरवारी कौशाम्बी* भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में इंफोसिस फाऊंडेशन बेंगलुरू एवं भारतीय विद्या भवन के संयुक्त आयोजन शिशिरोत्सव में भारतीय संगीत एवं नृत्य महोत्सव के तीसरे दिन कथक एवं भरतनाट्यम नृत्य तथा बिरहा के कलाकारों ने भव्य प्रदर्शन किया है शिशिरोत्सव के तीसरे दिन दिनांक 16/12/2024 के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निदेशक संदीप सक्सेना एवं संयुक्त निदेशक भारतीय विद्या भवन बेंगलुरू श्री मती नागा लक्ष्मी राव के द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति कथक नृत्यांगना उर्मिला शर्मा द्वारा की गई जो अत्यंत ही मनमोहक रही।उसके बाद बिरहा गायक दिनेश यादव एवं ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति से क्षेत्रीय कला को अपने कार्यक्रम में समाहित करते हुए अपने मनोहारी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया और सभी कलाकारों ने दर्शकों का मनोरंजन किया।कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति में नृत्यांगना उर्वशी जेटली ने भरतनाट्यम नृत्य के द्वारा पाश्चात्य सभ्यता एवं कला का अनोखा प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में भजन गायिका ज्योति आनंद ने अनेकों बेहतरीन भजन गाए जो अत्यंत ही भावविभोर कर देने वाला था।ऑडिटोरियम में बैठे हुए तमाम दर्शकों ने कार्यक्रम के दौरान तालियां बजाकर कलाकारों का खूब उत्साहवर्धन किया।इसी क्रम में न्यायमूर्ति सुधीर नारायण द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी का अवलोकन ऑडिटोरियम में मौजूद समस्त दर्शकों ने किया जो अत्यंत ही प्रशंसनीय है। कार्यक्रम के अंत में भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के निदेशक संदीप सक्सेना एवं संयुक्त निदेशक भारतीय विद्या भवन बंगलुरू श्री मती नागा लक्ष्मी राव, श्रीमती सोनी सक्सेना,श्री गोविंद कुलकर्णी एवं विजय पारीजा ने सभी प्रतिभागियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र ने आए हुए अतिथियों समस्त प्रतिभागियों तथा समस्त दर्शकों छात्रों अभिभावकों एवं पत्रकार बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कल यानी कि चौथे दिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,