कौशांबी16दिसम्बर24*जगह जगह कैंप लगाकर किया गया पंजीकरण ,103 विद्युत बकायेदारों ने एकमुश्त समाधान योजना का उठाया लाभ*
*सिराथू कौशाम्बी* सिराथू तहसील के कमालपुर पावर हाउस क्षेत्र में शुक्रवार को अवर अभियंता विद्युत राजपत रजक की मौजूदगी में एकमुश्त समाधान योजना का आयोजन किया गया जिसमें लाभ लेते हुए 103 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करा कर बिल भुगतान किया है एकमुश्त समाधान योजना के तहत कमालपुर पावर हाउस अंतर्गत दारानगर ,कमालपुर गांव , मीरापुर तकिया व अन्य जगहों पर कैंप लगाकर पंजीकरण किया गया और इस योजना के तहत 4 लाख 57 हजार रुपए जमा कराया गया इस मौके पर अवर अभियंता राजपत रजक लाइनमैन वा अन्य विधुत कर्मी मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक