कौशांबी01जनवरी25*एक दिवासीय टूर्नामेंट का आयोजन*
*भरवारी कौशाम्बी* नव वर्ष 2025 के शुभ अवसर पर बुधवार को नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 12 कृष्णा नगर में नवयुवक संघ कमेटी अतुल यादव व सानू कुमार द्वारा एक दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन चैती खलिहान पांडे मऊ में किया गया जिसमें चकमाहपुर , पांडेमऊ, दरवेशपुर व पुरवा की टीम ने प्रतिभाग किया फाइनल का मैच पांडेमऊ व पुरवा के बीच हुआ पुरवा की टीम ने 27 रन से पाण्डेयमऊ की टीम को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम किया टीम के कप्तान नीरज सिंह काफी उत्साहित थे वार्ड नंबर 12 कृष्णा नगर के पार्षद सूरज यादव ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया इस मौके पर साथ ही वार्ड के सम्मानित गण मौजूद रहे
More Stories
मथुरा04जुलाई25* अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कावड़ यात्रा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश
कानपुर04जुलाई25*को रक्षा संस्थानों में किये जा रहे आन्दोलनात्मक कार्यक्रम के संबंध में।
मथुरा04जुलाई25* खुले नाले हादसे को दे रहे न्योता मथुरा