October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी 3 मई23*दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत_*

कौशांबी 3 मई23*दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत_*

कौशांबी 3 मई23*दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत_*

*_फतेहपुर जनपद से पशु खरीदने बाइक सवार दोनों भाई आए थे अझुवा पशु बाजार_*

*अझुवा कौशाम्बी* _सैनी कोतवाली क्षेत्र के अम्बर ढाबा के समीप आज बुधवार सुबह करीब 5 बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गयी है,सूचना पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज जांच में जुट गई है_

_घटनाक्रम के मुताबिक फतेहपुर जनपद के हथगाँव कस्बे के वार्ड नं 7 निवासी तौफीक उम्र तकरीबन 22 वर्ष,तौहीद उम्र तकरीबन 25 वर्ष पुत्र गण मोहम्मद हुसैन बाइक से अझुवा पशु बाजार पशु खरीदने आये थे अम्बर ढाबा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर रांग साइड से आ रहे दोनों भाइयों को अज्ञात वाहन ने बाइक सहित कुचल दिया जिससे दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी मौके पर राहगीरों और लोगों का मजमा लग गया।पुलिस और पशु व्यापारियों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों एवम भाई सरवर की तहरीर पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर कार्रवाई में जुट गई है मृतक दोनों भाई 4 भाइयों में सबसे छोटे थे तौहीद की 2 वर्ष पहले गंगापार में शादी हो गयी थी मृतकों की 8 बहिन हैं परिजनों में घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है।_

 

Taza Khabar