कौशांबी 26 मार्च*भारी पुलिस बल के साथ सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 9 व्यक्तियों को हिरासत मे लिया गया
*महत्वपूर्ण सूचना * विधायक राजू पाल हत्याकांड का आरोपी व वांछित तथा रू100000 का इनामी/भगौडा अपराधी अब्दुल कवि की तलाश में आज तीसरे दिन थाना सराय अकिल के ग्राम पुरखास व युसुफ पुर में उसके शरण दाताओं व सहयोगियों के घरो पर भारी पुलिस बल के साथ सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 9 व्यक्तियों को हिरासत मे लिया गया l सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध शास्त्र, जिंदा व खोखा कारतूस तथा लाइसेंसी असलहे बरामद हुए जो उनके मूल ओनर्स के पास नही थे। *गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण * (1)मोहम्मद अनस पुत्र अहमद वासिम निवासी पुरखास थाना सराय अकिल जिला कौशाम्बी । (2)अख्तर हुसैन पुत्र तौब्बार हुसैन निवासी युसुफ पुर थाना सराय अकिल कौशाम्बी। (3)नवाज अशरफ पुत्र स्वर्गीय अली अशरफ निवासी भरवारी थाना कोखराज जिला कौशाम्बी। (4)हमीदुल गुफरान पुत्र स्वर्गीय हमीदुल मुजफ्फर निवासी पुरखास थाना सराय अकिल जिला कौशाम्बी। (5)दनियाल करीम पुत्र एहतेशामुल करीम निवासी पुरखास थाना सराय अकिल कौशाम्बी। (6)एहसानुल करीम पुत्र अहमद सगीर निवासी पुरखास थाना सराय अकिल कौशाम्बी। (7)अजीत प्रताप सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह निवास फकीराबाद थाना सराय अकिल कौशाम्बी। (8)सतीश विश्वकर्मा पुत्र रमेश चंद्र विश्वकर्मा निवास पुरखास थाना सराय अकिल कौशाम्बी। (9)नफीस अहमद पुत्र जहउरुद्दीन निवासी पुरखास थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की