कौशांबी 2 मई*72 घंटे के अंदर सराय अकिल पुलिस ने किया हत्या का खुलासा*
*कौशाम्बी* अपने कार्यशैली से जानने जाने तेज तर्रार प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह ने अपने सहकर्मियों की मदद से मात्र 72 घंटे में हत्या की गुत्थी को सुलझा कर हत्यारोंपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताते चलें कि दिनाँक 27/28 अप्रैल 2023 को रात में प्रेम लाल पुत्र बड़े लाल निवासी ग्राम कोटिया का ट्यूबवेल के छत पर सोते वक्त हत्या हो जाती है l जिस पर सराय अकिल पुलिस ने मु0 अप0 स0 139/2023 और धारा 302/34 बनाम अज्ञात के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया गया था।प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए अपने तंत्रों का इस्तेमाल किया और मुखबिर की सूचना पर मुजरिमो को नहर पुलिया कोटिया का पुरवा के पास से बृजेश पुत्र कन्हई और मंजय पुत्र सुखराम निवासी गण ग्राम कोटिया को धर दबोचा। कर्रा करने पर अपना जुर्म कुबुलते हुए दोनों ने जानकारी दी कि 27 की रात्रि जब प्रेम लाल नशा करके जब अपने घर गया था, तो उसने अपनी पत्नी से बताया था कि मंजय और बृजेश जिन्होंने नशा करके हमारे साथ मारपीट की थी। प्रेम की पत्नी से उसे ट्यूबवेल जाने से रोका था परंतु पहले से योजना बनाकर बैठे दोनों अभियुक्त हत्या की घटना कारित की गयी। उसके उपरांत अपने घर चले गए।सुबह मंजय द्वारा अपने पड़ोसी प्रेमचंद कोरी पुत्र मनराज कोरी के माध्यम से मृतक के यहां सूचना न देकर रणविजय के यहां सूचना दी। जिस पर रणविजय और ग्राम के अन्य लोगों को शक हुआ और जब मृतक की पत्नी द्वारा य़ह बताया गया कि घटना वाली रात्रि ट्यूबवेल पर मंजय और बृजेश से ट्यूबवेल की रखवाली को लेकर हाथापाई भी हुई थी।
*कौशाम्बी से- व्यूरो चीफ यशवंत सिंह की रिपोर्ट न्यूज यूपी आज तक*

More Stories
लखनऊ30अक्टूबर25*10 मंडलों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों की तैनाती
लखनऊ30अक्टूबर25*पूर्व सांसद हर्षवर्धन के परिवार की आर्थिक मदद के लिए जुटा गई रकम को हड़पने वाला गिरफ्तार*
मथुरा30अक्टूबर25*🌹गोपाष्टमी 2025: गोपाष्टमी आज, जानें इस त्योहार से जुड़ी पौराणिक कथा, पूजन मुहूर्त व महत्व🌹*