[12/04, 8:38 pm] +91 94504 05335: *चोरी के भैंस के साथ आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने छोड़ा*
*बेनीराम कटरा कौशांबी* सराय अकिल थाना क्षेत्र के जाठिया गांव निवासी देवदत्त पुत्र शिव मोहन यादव की भैंस को चोर उठा ले गए जिसकी कीमत 80 हजार रुपए बताई जाती है भैंस को चोरी करके चोर वाहन में लेकर जा रहे थे मामले की भनक पुलिस चौकी बेनीराम कटरा के सिपाहियों को लग गयी पुलिस चौकी के सिपाहियों ने घेराबंदी कर आधी रात को दो गाड़ी में लगी चार भैंस को रोक लिया पीड़ित ने आधी रात को ही मामले की सूचना 112 डायल पुलिस को दिया पीड़ित देवदत्त का कहना है कि वाहन समेत 4 भैंस को पकड़ने के बाद पुलिस ने उसे बुलाकर भैस देने के बजाय आरोपियों को छोड़ दिया है।
[12/04, 8:38 pm] +91 94504 05335: *सामान्य निवार्चन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कन्ट्रोल रूम को किया गया स्थापित*
*कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर-05331-232132*
*कौशाम्बी* जिला निवार्चन अधिकारी (न0नि0) सुजीत कुमार के निदेर्शानुसार नगर निकाय सामान्य निवार्चन-2023 को निष्पक्ष पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रट परिसर स्थित ई-डिस्ट्रिक मैनेजर कायार्लय में कन्ट्रोल रूम शिकायत प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर-05331-232132 है। अधिशासी अभियंता सिंचाई जगदीश लाल एवं जिला कायर्क्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता को कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है प्रभारी अधिकारी ने सवर्साधारण को सूचित किया है कि नगर निकाय निवार्चन से सम्बन्धित शिकायत/समस्या दूरभाष नम्बर-05331-232132 पर दर्ज करा सकतें है।
[12/04, 8:38 pm] +91 94504 05335: *बोलेरो की टक्कर से ई-रिक्शा चालक घायल*
*कौशाम्बी* मंझनपुर थानांतर्गत नियामतपुर गांव के पास तेज रप्तार बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे ई-रिक्शा पर बैठा ई-रिक्शा चालक घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल किया। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस के पायलट विनोद यादव और ई ऍम टी धर्मराज दुर्घटना स्थल पर पहुंचें और दुर्घटना में घायल ई रिक्शा चालक ओम प्रकाश को 108 एम्बुलेंस से लेकर प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।
[12/04, 8:38 pm] +91 94504 05335: *चुनावी सरगर्मी को देखते हुए चायल चौकी पुलिस ने नष्ट कराया डेढ़ कुंटल लहन*
*10 लीटर शराब के साथ पुलिस ने किया अभियुक्त को गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* नगर निकाय के चुनाव आते ही एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा चलाए जा रहे शराब कारोबारियों पर चायल पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज तोमर,अपने हमराइयों के साथ का0 जितेंद्र सिंह, दिनेश तिवारी, हे0का0 राम कुमार गुप्ता, विकास यादव, धर्मेंद्र, यादव, शिवशंकर पांडे, रितेश, के साथ ताबड़ तोड़ कार्यवाही कर 10 लीटर शराब बरामद कर डेढ़ कुंटल लहन को नष्ट किया नगर निकाय चुनाव आते ही क्षेत्र में हो रही अवैध शराब के गोरख धंधे को बंद करने के लिए पुलिस द्वारा ताबड़ तोड़ कार्यवाही की जा रही है।
[12/04, 8:40 pm] +91 96706 43576: *89 लीटर शराब के साथ सात अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* जनपद में अवैध शराब के निर्माण एव तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में विभिन्न थानों द्वारा कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 89 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध सम्बन्धित थानो पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो का चालान न्यायालय कर दिया है जानकारी के मुताबिक थाना महेवाघाट पुलिस बल द्वारा अभियुक्त केशनिया निषाद पुत्र दयाराम निवासी व थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार कर कब्जे से 7 लीटर अवैध शराब व धीर सिंह पटेल पुत्र स्व0 रामवरन सिंह पटेल निवासी अचाकापुर थाना मंझनपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्तों का चालान न्यायालय कर दिया है।
इसी प्रकार थाना सराय अकील पुलिस बल द्वारा अभियुक्त लालचन्द्र पुत्र शंकर लाल निवासी खरका फकीराबाद थाना सराय अकिल को गिरफ्तार कर कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब बरामद होने के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है।
इसी प्रकार थाना कौशाम्बी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त बुद्धिराम पुत्र अगनू निवासी गढ़वा थाना कौशाम्बी को गिरफ्तार कर कब्जे से 17 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है।
इसी प्रकार थाना सैनी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त अरुण पटेल पुत्र नन्दलाल निवासी नरसिंहपुर कछुवा थाना सैनी को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है।
इसी प्रकार थाना मोहब्बतपुर पइंसा पुलिस बल द्वारा अभियुक्त नन्हकू पुत्र स्व0 सुकरू नि० मोगरीकड़ा थाना मोहब्बत पुर पइन्सा को गिरफ्तार कर कब्जे से 15 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है।
इसी प्रकार थाना संदीपनघाट पुलिस बल द्वारा अभियुक्त सुखलाल सरोज पुत्र स्व0 किशोर निवासी मलाक मोहिउद्दीनपुर थाना संदीपनघाट को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है।
[12/04, 8:40 pm] +91 96706 43576: *वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त रिक्की पुत्र सुरेश निवासी गौशाला भरवारी थाना कोखराज को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
[12/04, 9:11 pm] Anil: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 114 वाहनों का ई-चालान किया गया
[12/04, 9:11 pm] Anil: *निरोधात्मक कार्यवाही मे 05 अभियुक्त गिरफ्तार*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* जनपद में अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना पश्चिम शरीरा से दो थाना महेवाघाट से एक थाना संदीपनघाट से दो कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
[12/04, 9:15 pm] +91 96216 39625: *क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले फाउंडेशन ने किया निः शुल्क कोचिंग सेंटर का आयोजन हुआ*
*कौशाम्बी।**क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले फाउंडेशन कौशाम्बी द्वारा संचालित निः शुल्क कोचिंग सेंटर का आयोजन हुआ। महान समाज सुधारक ज्योतिबा राव फुले जी की जन्म जयंती पर छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करके नमन किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यापक एवं अध्यापिका व बच्चे उपस्थित रहें।
इस अवसर पर बच्चों को आईकार्ड तथा कापी व पेन का वितरण किया गया। बच्चों में शिक्षा के साथ – साथ बहुजन समाज में जन्में महापुरषों की जानकारी के प्रति ललक साफ तौर पर दिखाई पड़ी। संस्था के संस्थापक दीपक सिंह मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। निःशुल्क कोचिंग क्लास देने में महत्व पूर्ण योगदान देने के लिए शिक्षक – शिक्षिकाओं का तहे दिल से आभार प्रकट किया जो इस मिशन के तहत बच्चों को निः स्वार्थ भाव से बेहतर शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं।
संस्था के संस्थापक सदस्य दीपक सिंह मौर्य का विशेष प्रकार से आभार प्रकट किया गया। दीपक सिंह मौर्य के नेतृव में निः शुल्क कोचिंग क्लास का संचालन किया जा रहा है। इस मौके पर अनिल कुशवाहा, शिवभवन कुशवाहा, निशान मौर्य, माधुरी मौर्य, ज्ञान सिंह कुशवाहा, ग्राम प्रधान मुन्ना कुमार, इंद्रू लाल केसरवानी, रामू कुमार, अरुण यादव, राजगृह सिंह, कमलेश पटेल, बब्लू यादव, अक्षय बर सिंह, अजीत यादव, सहित आदि लोग उपस्थित रहें।
[12/04, 9:16 pm] +91 94504 05335: *पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त को 20 वर्ष कारावास की सजा*
*कौशाम्बी* 5 वर्षों पूर्व पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने अभियुक्त को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है अभियुक्त पर अदालत ने 38 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है
थाना पश्चिम शरीरा अंतर्गत 23.12.2017 को नाबालिग के साथ दुष्कर्म के सम्बन्ध में मुकदमा पॉक्सो एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त बडकू उर्फ चंद्रिका सिंह पुत्र रफकू सिंह उर्फ रामपाल निवासी गोराजू थाना पश्चिम शरीरा को न्यायालय एडीजे- 07/पॉक्सो एक्ट द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्त को सजा दिलाने के क्रम में प्रभावी परवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से 20 वर्ष कारावास तथा 38 हजार रुपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया
[12/04, 9:16 pm] +91 94504 05335: *माता-पिता के मरते ही घर का ताला तोड़कर बड़ी बेटी उठा ले गई सामान*
*कल्यानपुर कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के जमाल मऊ गांव की रहने वाली मुरदी पत्नी रग्घू वर्तमान में इसी थाना क्षेत्र के निंधियावा गांव में रहने लगी है मुरदी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है और केतकी कुसुम मुरदी और सांवरिया सहित चार बहने हैं शिकायतकर्ता मुरदी ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसकी बहन कुसुम की 15 दिनों पहले मौत हो चुकी है माता-पिता के घर में ताला बंद था लेकिन उसकी बड़ी बहन सांवरिया ने माता पिता के घर का ताला तोड़कर वहां रखा सारा सामान उठा ले गई है उसका कहना है कि इसके पहले भी उसकी बड़ी बहन सांवरिया ने माता पिता के बैंक खाते की संपूर्ण रकम अपने बेटे के नाम हेराफेरी करके ट्रांसफर करवा लिया है अपनी बड़ी बहन के बदनियति से पीड़ित मुरदी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बड़ी बहन पर कार्यवाही की मांग करते हुए माता पिता के सामान को वापस दिलाने की मांग की है उसका कहना है कि उसकी बड़ी बहन की नियत खराब है और वहां माता-पिता के मकान में कब्जा करके उसे बेच लेना चाहती है जिसे रोका जाए
[12/04, 9:16 pm] +91 94504 05335: *अनियंत्रित कार सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे में पलटी, कार सवार घायल*
*कौशाम्बी* जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र के चक खोदाय गंज के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे में पलट गई,हादसे में कार सवार घायल हो गए,मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल कार सवारों को बहार निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची है समाचार लिखे जाने तक घायलों का नाम पता नहीं मालूम हो सका है
घटना क्रम के मुताबिक बुधवार को मंझनपुर की तरफ जा रही एक कार सैनी कोतवाली क्षेत्र के चक खोदाय गंज गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे में पलट गई। गड्ढे में कार पलटने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर तमाम ग्रामीण पहुंचे हैं मामले की सूचना पुलिस को दी गई है ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
[12/04, 9:16 pm] +91 94504 05335: *जिले की सभी सूखी नहरों में टेल तक छोड़ा जाए पानी…अजय सोनी*
*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जिला प्रशासन एवं सिंचाई विभाग से जनपद कौशांबी की सभी सूखी नहरों में टेल तक पानी छोड़ने की मांग की है। बुधवार को ग्राम गंभीरा पूर्व में क्षेत्रीय किसानो के साथ अजय सोनी ने बैठक की। बैठक में नहरों में पानी न आने को लेकर किसानो ने शिकायत की। किसानो का कहना था कि करारी माइनर समेत जिले की तमाम नहरों में पानी न आने से जायद की फसलें सूख रहीं हैं। सबसे ज्यादा नुकसान सब्जियों, फलों एवं पिपरमेंट की खेती का हो रहा है। साथ ही नहरों में पानी न आने से गांवों के तालाब भी सूखे पड़े हैं जिसके चलते भारी दिक्कत हो रही है। किसानो का कहना था कि अगर नहरों में पानी आ जाए तो गांवों के तालाब भर जाएं जिससे गांवों में पशुओं के लिए पीने का पानी और तमाम अन्य जरूरते पूरी हो सकें। इस संबंध में अजय सोनी ने जिला प्रशासन एवं सिंचाई विभाग से सूखी नहरों में तत्काल पानी छोड़ने की मांग की है। अजय सोनी के मुताबिक आए दिन हो रही आगजनी की घटनाओं से हो रहे जान माल के नुकसान को भी काफी हद तक नहरों के चलने से होने वाले जलभराव के चलते रोका जा सकता है। अजय सोनी ने तत्काल जिले की सभी नहरों में टेल तक जलापूर्ति करने की जिला प्रशासन एवं सिंचाई विभाग से मांग की है। इस अवसर पर लवलेश तिवारी, राम मूरत तिवारी, विजय शंकर मिश्र, अशोक पांडेय, राजू प्रजापति, दिनेश पाल, चंद्र प्रकाश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
[12/04, 10:38 pm] +91 95549 78900: *सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार अभियुक्त गिरफ्तार*
*करारी कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चरवा पुलिस बल द्वारक चार अभियुक्तों पन्ना लाल पुत्र स्व0 रामदुलारे मिथलेश पुत्र सरजू प्रसाद जय सिंह पुत्र भइयालाल श्यामलाल पुत्र छोटेलाल निवासीगण पिपरी थाना चरवा को सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर कब्जे से 52 अदद तास के पत्ते व 700 रुपए मालफड तथा जमातलासी के दौरान 3200 रुपए बरामद कर कार्यवाही की गई
*पत्रकार , अरविंद कुमार मौर्य अखंड भारत संदेश टाइम्स हिंदी दैनिक अखबार करारी जनपद कौशाम्बी*
*☎9554978900*
[12/04, 10:38 pm] +91 95549 78900: *छः भैंसा के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार*
*करारी कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना मोहब्बतपुर पाइंसा पुलिस बल द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चार अभियुक्तों अल्ताफ खान पुत्र अब्दुल रहमान खान निवासी परेवा थाना मझगवां जनपद सतना मध्य प्रदेश हेदा वारिश पुत्र मो0 अय्यूब अता वारिश पुत्र मो0 अय्यूब निवासी जेहिदपुर थाना मोहब्बतपुर पइन्सा व सिराज अहमद पुत्र अब्दुल वहीद निवासी नक्खास कड़ा थाना कड़ाधाम को काजीपुर वारसी इंटर कालेज के पास से 01 अदद महिन्द्रा पिकअप (यू०पी० 73 ए8310 04 राशि भैंस व 02 राशि भैंसा के साथ गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है
More Stories
वाराणसी7जुलाई25* कैंट स्टेशन पर 35 लाख का हवाला पकड़ा गया, फिल्मी स्टाइल में होता था लेनदेन
लखनऊ07जुलाई25*हाले भ्रष्टाचार ऊर्जा विभाग
*चण्डीगढ़07जुलाई25* बाबा लखीशाह बंजारा का 540वां प्रकाश दिवस*