January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी3सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी3सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

 

[03/09, 7:51 pm] Anil: *ट्रक चालक को मारपीट कर छीन लिया 70 हजार रुपए*

*हर्रायपुर कौशांबी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के साकाढा मूरतगंज एचपी पेट्रोल पंप पर डीजल लेने गए ट्रक चालक शाहनवाज पुत्र ब्रिजिश निवासी चफरी नवाबगंज जनपद प्रयागराज के साथ मारपीट गाली गलौज करके 70 हजार रुपए छीन लिया गया है चालक का कहना है कि शाहवाज पुत्र वैस अपने दो भाई वह अन्य लोगों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचा था और उसके साथ मारपीट कर गाली गलौज कर 70 हजार रुपए छीन लिया है मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है

[03/09, 8:09 pm] +91 72030 25344: *20 दिन से गायब नाबालिक बालिका को नहीं खोज सकी पुलिस*

*कड़ा कौशांबी* कड़ा धाम थाना क्षेत्र के गंगा नदी के किनारे के एक गांव से एक बालिका 11 अगस्त की रात में घर नगद रुपए सोने चांदी का जेवर लेकर गायब हो गई है परिवार के लोगों का आरोप है कि वह घर से लगभग 2 लाख रुपए कीमत का सोना चांदी का जेवर और नगद रुपए लेकर लेहदरी गांव के युवक के साथ 11 अगस्त की आधी रात को फरार हो गई है मामले की सूचना परिवार के लोगों ने थाना पुलिस को देते हुए बताया कि लेहदरी गांव का यह युवक दूसरे समुदाय का है बालिका के गायब होने की घटना को धीरे-धीरे 22 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस बालिका को नहीं खोज सकी है जिससे परिवार के लोग परेशान हैं और मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों को देते हुए बताया कि सोने चांदी का जेवर 70000 नगद लेकर बालिका को नरेंद्र सिंह अपहरण कर ले गया है बालिका की उम्र 16 वर्ष है परिवार के लोगों का कहना है कि जब नरेंद्र सिंह के घर मामले का उलाहना देने गए तो उसके परिवार के लोगों ने गाली गलौज भी किया है दूसरे धर्म से जुड़ा मामला होने के बाद कड़ा धाम थाना पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सकी

[03/09, 8:41 pm] +91 72030 25344: *सभी गो-आश्रय स्थलों में भूसा चारा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में गो-आश्रय स्थलों में आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बनाए रखने के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कहा कि गो-आश्रय स्थलों के लिए चिन्हित चरागाहों में चारा की बुआई सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को सभी गो-आश्रय स्थलों में भूसा चारा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में आवश्यकतानुसार और नए गो-आश्रय स्थलों का निर्माण कराया जाय।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

[03/09, 9:32 pm] +91 98391 01290: *15 स्थानों पर कार्यशाला आयोजित कर 4636 लोगों को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध से सम्बन्धित अपराध एवं उससे बचाव के तरीको के बारे में बताकर किया गया जागरूक*

*जनपद के समस्त थाना पुलिस द्वारा स्कूलों कॉलेजों में कार्यशाला आयोजित कर छात्र छात्राओं, अध्यापकों एवं आम जनमानस को साइबर क्राइम के सम्बन्ध में जागरुक किया गया*

*कौशाम्बी* पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० लखनऊ द्वारा बढ़ते हुए साइबर क्राइम अपराध से बचाव के लिए आम जनमानस को साइबर अपराध से जागरुक करने के सम्बन्ध में दिए गए निर्देश के क्रम में प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को जनपद के समस्त थानों द्वारा साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान में स्कूल/कॉलेज के छात्र/छात्राओं, व्यापार मण्डलों, पंचायतों, स्थानीय निकायों, बैकों एवं सामाजिक संस्थाओं आदि समूह के लोगों को जागरुक किया जा रहा है, इसका मुख्य उद्देश्य आगामी 06 माह के अन्दर प्रदेश के समस्त नागरिकों को साइबर अपराधों के प्रति जागरुक करना है जिससे लोग साइबर अपराध से बच सकें । इस निर्देश के क्रम में आज दिनांक 03.09.2025 को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार द्वारा व्यापक अभियान चलाया गया जिसमें जनपद कौशाम्बी के साइबर क्राइम थाना एवं जनपद के समस्त थानों पर गठित साइबर हेल्प डेस्क के अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा थाना क्षेत्रों में आने वाले कॉलेजों, स्कूलों एवं सार्वजनिक स्थानों सहित कुल 15 स्थानों पर कार्यशाला आयोजित कर 4636 लोगों को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध से सम्बन्धित अपराध एवं उससे बचाव के तरीको के बारे में बताकर जागरूक किया गया इस दौरान गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही साईबर हेल्प लाईन नंबर 1930 व www.cybercrime.gov.in के बारे में जानकारी दी गई, जिससे साइबर अपराध होने पर तत्काल कॉल व वेबसाईट में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराने के बारे में जानकारी प्रदान की गई । साथ ही संचार साथी वेबसाइट ( www.sancharsaathi.gov.in ) के बारे में बताया गया जिसके माध्यम से आपके नाम पर रजिस्टर्ड सिम की जानकारी एवं प्रयोग में न होने वाले सिम को बन्द कराने, आन्तर्राष्ट्रीय कॉल की रिपोर्ट तथा मोबाइल फोन गुम होने की सूचना दर्ज कर फोन को ब्लाक कराया जा सकता है एवं StopNCII.org वेबपोर्टल के बारे में भी जानकारी दी गयी जो महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये विशेष उपयोगी है, जिसके माध्यम से किसी महिला/बालिका की अवांछित फोटों/वीडियों सोशल मीडिया में वायरल होने पर उसको रिपोर्ट करके हटवाया जा सकता है ।
अनजान कॉल्स और मैसेज से सावधान रहें: किसी अनजान नंबर से आने वाली वीडियो कॉल या मैसेज को स्वीकार न करें। अगर कॉल रिसीव करना जरूरी हो, तो कैमरा बंद रखें या ढक लें।फर्जी प्रोफाइल्स से सतर्क रहें: सोशल मीडिया पर अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से बचें, खासकर अगर प्रोफाइल संदिग्ध लगे।पर्सनल जानकारी साझा न करें: व्हाट्सएप नंबर, बैंक डिटेल्स, KYC, या अन्य संवेदनशील जानकारी किसी के साथ साझा न करें।साइबर क्राइम की शिकायत करें: अगर साइबर ठगी का शिकार हों, तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।आधिकारिक स्रोतों से जानकारी लें: हेल्पलाइन नंबर या अन्य जानकारी हमेशा आधिकारिक वेबसाइट्स से ही प्राप्त करें।डिजिटल अरेस्ट से सावधान: डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई कानूनी प्रावधान नहीं है। अगर कोई धमकी दे, तो तुरंत पुलिस या साइबर सेल से संपर्क करें।जागरूकता ही बचाव है: साइबर अपराधी नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं। हमेशा सतर्क रहें, और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें।

[03/09, 9:44 pm] +91 97927 89256: *एसपी ने की अपराध समीक्षा गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया । द्वारा सर्वप्रथम पुलिस कर्मियों द्वारा पूर्व सैनिक सम्मेलन में बताई गयी समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा की गयी एवं वर्तमान में पुलिस कर्मियों की समस्याए सुनकर समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया गोष्ठी में द्वारा जनपद में बीएनएस बीएनएसएस,अधिनियम,महिला संबंधी अपराध,एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा की गई । इसी क्रम में लम्बित एस0आर0 एस0एस0आर0/एल0एस0आर0 केस से संबंधित वांछित अभियुक्तों, जिलाबदर अपराधियों, टॉप-10 अपराधियों, पुरस्कार घोषित अपराधियों एवं माफिया/गैंग के विरुद्ध की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही एवं गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया आर्थिक अपराधी, लुटेरे, नकबजन, चैन स्नैचर अपराधियों के सत्यापन व जेल से छूटे अपराधियों द्वारा पुनः अपराध में लिप्त होने से रोकने हेतु उनपर नकेल कसने की आवश्यकता पर बल दिया गया । साथ ही लंबित विवेचनाओं की समयवद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु लगातार प्रिवेन्टिव कार्यवाही करने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया । साथ ही गोवंश के विक्रय, परिवहन एवं गोवध पर पूर्णतः रोक लगाये जाने तथा इनसे सम्बन्धित अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार गैगेस्टर/एचएस की कार्यवाही सुनिश्चित करने पर बल दिया गया । तत्पश्चात माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत सम्मन, बीडब्लू, एनबीडब्लू एवं नोटिस की तामीला की समीक्षा की गयी तथा आदेशिकाओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया बरामदगी हेतु अपहृत गुमशुदा की गहन समीक्षा करते हुए टीमें गठित कर बरामदगी हेतु सार्थक प्रयास किये जाने पर जोर दिया गया । शासन की प्राथमिकता के दृष्टिगत सी0एम0 डैशबोर्ड से सम्बन्धित प्रकरणों पर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही के उपरान्त विगत माह जनपद कौशाम्बी को प्रदेश की रैंकिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है जिसकी सराहना करते हुये इसी प्रकार पुलिस कर्मियों से आगे भी त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की अपेक्षा की गयी । तत्पश्चात द्वारा आई0जी0आर0एस0 से संबंधित शिकायतों का समयवद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर बल दिया गया । आईजीआरएस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रो की जांच के दौरान जांच अधिकारी मौके पर जाकर आवेदक से सम्पर्क कर उनकी समस्या का यथासम्भव समाधान करते हुए पीड़ित व्यक्ति को सन्तुष्ट करें जिससे रैंकिंग में अपेक्षित सुधार हो सकें । समीक्षा के दौरान ITSSO PORTAL पर लम्बित पॉक्सो/ बलात्कार के अभियोगों एवं आपरेशन कनविक्शन के अन्तर्गत पैरवी हेतु चिन्हित मुकदमों की समीक्षा करते हुए प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में द्वारा ई-साक्ष्य एप्लीकेशन पर प्रगति की समीक्षा करते हुये जनपद के समस्त थानों के विवेचकों द्वारा ई-साक्ष्य मोबाइल एप्लीकेशन का संचालन एवं प्रयोग सुनिश्चित करने तथा शत् प्रतिशत विवेचनाओ में ई-साक्ष्य एप्लिकेशन के माध्यम से साक्ष्य एकत्रित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि विवेचकों द्वारा ई-साक्ष्य एप्लिकेशन पर SID क्रिएट कर उसे तत्काल सम्बन्धित एफआईआर से लिंक करा दिया जाए एवं साक्ष्य संकलन हेतु ई-साक्ष्य एप्लिकेशन का प्रयोग करने मे शिथिलता न बरती जाए। तत्पश्चात द्वारा ई-सम्मन प्रणाली के अंतर्गत कृत कार्यवाही की समीक्षा करते हुये न्यायालय से प्राप्त ऑनलाइन सम्मन आदेशिका आदि को थाना स्तर से समयबद्ध आवंटन एवं बीट पुलिस कर्मियों द्वारा यथाशीघ्र तामीला किये जाने पर जोर दिया गया । ई-सम्मन एप्लिकेशन के माध्यम से आदेशिकाओं का शत् प्रतिशत समयबद्ध तामिला कराये जाने हेतु आदेशित किया गया तत्पश्चात एसपी द्वारा सीईआईआर पर लंबित शिकायतों के आधार पर त्वरित कार्यवाही कर विगत माह समस्त थानों द्वारा भारी मात्रा में मोबाइल फोन बरामद किया गया था जिससे जनपद कौशाम्बी पुलिस की छवि आम जनमानस में अच्छी हुयी थी इसी प्रकार आगे भी कार्यवाही जारी रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहार बाराबफात व श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान आयोजित जुलूसो को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढ़ंग से आयोजित कराने हेतु संवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी हेतु पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त करने, परम्परा के अनुसार त्यौहारों को मनाये जाने हेतु एवं किसी भी प्रकार के अफवाहों का तत्काल खण्डन किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । साथ ही मिश्रित आवादी वाले संवेदनशील स्थानों पर लगातार भ्रमणशील रहने एवं सतर्क दृष्टि रखने पर बल दिया गया ।
ऑपरेशन क्लीन के अन्तर्गत समस्त थानों पर लम्बित मालों के निस्तारण हेतु थाना प्रभारी, हेड मोहर्रिर व मालखाना मोहर्रिर को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अधिक से अधिक मालों को निस्तारण कराये जाने हेतु बल दिया गया । फील्ड यूनिट कर्मियों को घटना स्थल पर साक्ष्य संकलन के सम्बन्ध में लगातार प्रशिक्षण प्राप्त करते हुये सार्थक व सुसंगत तरीके से साक्ष्य संकलन करने हेतु निर्देश दिये गये ।
जनपद में विगत दिनों नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाये जाने के सम्बन्ध में अभियान चलाकर वाहन चेकिंग के दौरान वाहन स्वामियों के विरुद्ध कई अभियोग पंजीकृत किये गये है जिसे लगातार जारी रखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर रोक लगाया जा सके जिससे दुर्घटनाओं में कमी आये।अपराध समीक्षा गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष सहित सभी शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

[03/09, 9:49 pm] +91 97927 89256: *पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बाल भिक्षावृत्ति के विरुद्ध कार्रवाई: दो बालकों का रेस्क्यू, माता-पिता को सौंपा गया*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में बाल कल्याण समिति बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन, और मानव तस्करी रोधी इकाई (AHTU) की संयुक्त टीम ने कौशांबी क्षेत्र में बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की। इस अभियान में बाल कल्याण समिति के सदस्य बिंदेश्वरी, बाल संरक्षण अधिकारी अजीत कुमार, चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर विकास केसरवानी, AHTU प्रभारी श्री इंद्रदेव ने मय टीम के थाना क्षेत्र करारी में बाल भिक्षावृत्ति में संलिप्त दो बालकों को रेस्क्यू किया। रेस्क्यू किए गए बालकों की पहचान सुनिश्चित कर उन्हें उनके माता-पिता को सुरक्षित सौंपा गया। साथ ही, बालकों और उनके परिवारों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, और आर्थिक सहायता योजनाओं से जोड़ा गया, ताकि उन्हें इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो और उनका भविष्य उज्ज्वल हो।इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल बाल भिक्षावृत्ति को रोकना है, बल्कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करना भी है। पुलिस अधीक्षक,राजेश कुमार के मार्गदर्शन में यह अभियान बाल तस्करी और शोषण के खिलाफ महत्वपूर्ण कदम है।

Taza Khabar