कोटा26मई*लोकप्रियता के चरम पर है भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल, कांग्रेसी भी जन्मदिन पर दे रहे है बधाई*
कोटा रामगंजमंडी 26 मई 22
बूंदी के.पाटन विधायक कितनी लोकप्रिय है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें उनकी विरोधी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी जन्मदिन बधाई देने पहुच रहे।, खैराबाद के पूर्व प्रधान व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सिसोदिया, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संजय सांवला पूर्व पालिका अध्यक्ष कमल गुर्जर कम्मू चाचा , श्याम मनोहर आचार्य सहित कई कांग्रेसियों ने बधाई दी है।, यह तो वो कांग्रेसी है जिन्होंने बेधड़क फोटो खिंचवाई परन्तु ऐसे कांग्रेसियों की तादाद अधिक रही जिन्होंने फोटो खिंचवाने से परहेज किया।
विधायक का जन्मदिन 25 मई को था परंतु इससे पूर्व ही रक्तदान शिविरों का आयोजन शुरू हो गया, आज भी सुकेत में रक्तदान शिविर है।पिछले चार दिन से बधाई देने वालो का विधायक के कोटा आवास पर तांता लगा हुआ है। कल तो हालत देर रात तक ऐसे थे कि विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल बधाई स्वीकार करने में खड़ी की खड़ी रही बैठ भी नही सकी। चुकी चन्द्रकान्ता मेघवाल रामगंजमंडी से दो बार लोकप्रिय विधायक रही यही कारण रहा कि सातलखेड़ी, सुकेत, रामगंजमंडी, मोड़क चेचट सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक बधाई देने कोटा पहुचे । केशोरायपाटन के अलावा उनके समर्थक और जाने वाले कोटा शहर में भी होते हैं कल देर रात तक कोटा के भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थकों का तांता लगा रहा उनके आवास पर बधाई देने के लिए।
आजाद हिंदुस्तानी:-
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
नई दिल्ली22अक्टूबर25*आम आदमी के लिए अच्छी खबर, 6 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल में भी इतने रुपए की गिरावट।
मथुरा 11 अक्टूबर 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग में वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*