केशरियाजी,31मई* राज्य सरकार ने पुनः फलोप शिविर प्रारंभ किए हैं,
विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में जिनके कार्य नहीं हो सके थे । राज्य सरकार ने पुनः फलोप शिविर प्रारंभ किए हैं, उसमें आकर अपनी समस्याओं का समाधान करें।
डाक्टर परमार आज उपखण्ड केसरियाजी के कागदर भाटीया में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान फ्लोप शिविर में मुख्य अतिथि के पद से शिविर को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जनता की प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में अपनी समस्याओं का समाधान नहींकरवा पाये थे , इसको ध्यान में रखते हुए फलोप शिविर शुरू किए हैं । शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने का आग्रह किया ।
शिविर की अध्यक्षता शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी गोविन्द सिंह रतनु, मुख्य अतिथि विधायक डॉ दयाराम परमार, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति केसरियाजी की प्रधान केशर देवी मीणा थी ।
मुख्य अतिथि डॉ परमार ने शिविर में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को,पंचायत राज विभाग द्वारा 16 पीपीओ एक मृत्यु अनुज्ञा पत्र वितरण किया। ।इसी प्रकार से राजस्व विभाग द्वारा 60 वर्ष पुराना सामीलाती खातेदारों का बंटवारा किया जिसमें कुल अठारह का 60 बीघा जमीन का बंटवारा किया गया ।इस बंटवारे से 18 खातेदारों व परिवारों को लाभ हुआ । इन्द्राज दुरुस्ती 20 किए गए । यह जानकारी शिविर प्रभारी गोविन्द सिंह रतनु ने दी
डाक्टर परमार ने शिविर में रुबरु होकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा मोटे पर ही अधिकारीयों को समाधान करने के निर्देश दिए ।
इस अवसर पंचायत समिति सदस्य समु देवी कलासुआ, सरपंच शान्ति लाल कलासुआ, ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा, तहसीलदार सज्जन राम, विकास अधिकारी हीराराम मेघवाल, डाक्टर जगदीश मीणा,कानुवाड सरपंच सीमा देवी,पानवा सरपंच मेवा देवी,माण्डवा सरपंच बद्रीलाल कलासुआ उपस्थित थे ।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अलीगढ़31अक्टूबर25*मंदिर की दीवार पर “आई लव मोहम्मद” लिखने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार !!
सुल्तानपुर31अक्टूबर25*जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया