केशरियाजी,28 दिसम्बर*प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर विधायक डाँ दयाराम परमार के मुख्य आतिथ्य में आयाेजित किया ।
उपखण्ड केशरियाजी की ग्राम पंचायत ढेलाणा में प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर विधायक डाँ दयाराम परमार के मुख्य आतिथ्य में आयाेजित किया ।
डाँ परमार ने शिविर में उपसि्थत अधिकारियाें काे निर्देश दिये की शिविर में अपने काम के लिए आने वाले व्यक्ति काे टालने की काेशिश नहीं करे ।उन्हाेने ग्रामीणाें से आग्रह किया की काेराेना का टीका आवश्यक लगवाये तथा सरकार की गाईड लाईन की पालना करे,बीमारी गई नहीं है,सावधानी रखने का निवेदन किया ।
शिविर में राज्य सरकार की विभिन्न लाभाकारी याेजनाओं से लाभानि्वत लाभार्थियाें काे पंचायती राज विभाग से 54 आवासीय पट्टे,16 पेन्शन के पीपीओ,15 जाेब कार्ड,59 आवास स्वीकृति पत्र वितरित किये ।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 दिव्यांग प्रमाण पत्र,कृषि विभाग द्वारा एक किसान काे एक स्प्रे मशीन,ग्राम पंचायत ढेलणा क्षेत्र में पीने के पानी की जांच करने के लिए सरपंच काे मशीन दी गई ।राजस्व विभाग में दाे प्रकरण आबादी हस्तारन्तरण,3 रास्ते के प्रकरण, दाे बंटवारा,दाे सार्वजनिक प्रयाेजनार्थ भूमि आवटंन,11 जनाें काे कृषि प्रयाेजनार्थ भूमि आवंटन की गई । यह जानकारी शिविर प्रभारी अधिकारी गाेविन्दसिंह रतनू ने दी ।
शिविर की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी गाेविन्दसिंह रतनू ने की ।मुख्य अतिथि विधायक डाँ दयाराम परमार,विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य सविता मीणा,पंचायत समिति केशरियाजी की प्रधान केशर देवी मीणा थी ।
इस अवसर पर स्थानीय सरपंच सागरमल परमार, लेम्पस अध्यक्ष अमरसिंह परमार,ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा के प्रवक्ता गणेश मीणा ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेम कुमार मीणा,पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार खराडी,सुरेन्द्र परमार,विकास अधिकारी हिंगलाजदान चारण,तहसीलदार लाल शंकर बुनकर उपसि्थत थे ।
More Stories
मिर्जापुर: 15अगस्त 25 *पुलिस मॉर्डन स्कूल में हर्षोल्लास के साथ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया*
कानपुर नगर15अगस्त2025*79वां स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
अयोध्या16अगस्त25*एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी की प्रेसवार्ता, पूराकलंदर पुलिस व स्वाट टीम को मिली सफलता