August 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कूचबिहार3अक्टूबर24*आग्नेयास्त्र के साथ फिर दो गिरफ्तार।

कूचबिहार3अक्टूबर24*आग्नेयास्त्र के साथ फिर दो गिरफ्तार।

कूचबिहार3अक्टूबर24*आग्नेयास्त्र के साथ फिर दो गिरफ्तार।

रबीउल अली, कूच बिहार – पश्चिम बंगाल यूपीआजतक

ज्ञात हो कि कल रात गश्त के दौरान पुलिस वैन ने दो लड़कों को गिरफ्तार किया था। संदेह के आधार पर उनकी तलाशी लेने पर दिनहाटा थाने की पुलिस ने उनके पास से 7’65 ​​एमएम की पिस्तौल और 4 गोलियां बरामद कीं. जांच के लिए उनके नाम सार्वजनिक करने में अनिच्छुक हैं। उन दोनों लोगों की उम्र करीब 26,28 साल आंकी गई है. खबर है कि पुलिस गिरफ्तार लोगों को गुरुवार को दिनहाटा महाकुमा कोर्ट भेजेगी. जांच में पुलिस यह पता लगाएगी कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास ये असलहे कैसे आए या क्या इनका संबंध बड़े माफियाओं से है.