कूचबिहार26सितम्बर24*सबसे बड़ा हादसा दिनहाटा के गोसानिमारी में हुआ. मृत एक चार गंभीर रूप से घायल.
रबीउल अली, कूच बिहार- पश्चिम बंगाल:यूपीआजतक
जब आप गोसानिमारी में मशान पाट ब्रिज पार करते हैं तो इस जगह को कंथलतला कहा जाता है। यह कंथला क्षेत्र अत्यंत दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र है। कुछ दिन पहले इसी जगह पर एक नौ साल की बच्ची को ऑल्टो कार ने कुचल दिया था. इस जगह पर छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कटहलतला में आज फिर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक टोटो में चार यात्री सवार होकर सिताई जा रहे थे. विपरीत दिशा से आ रही एक यात्री बस ने टोटो टीके में सीधी टक्कर मार दी। ऐसा प्रत्यक्षदर्शियों से सुनने को मिला है. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. टोटो में चार यात्री सवार थे. नूर आलम मिया जो लगभग बीस वर्ष के हैं। जहीर उद्दीन मिया जिनकी उम्र करीब तीस साल है. रफीकुल मिया की उम्र लगभग 65 वर्ष और अल्ताफ मिया की उम्र 25 वर्ष है। इस दुर्घटना में रफीकुल मिया की मौत हो गयी. बाकी तीन का इलाज दिनहाटा अस्पताल में चल रहा है. उनकी हालत गंभीर मानी जा रही है. जब स्थानीय लोगों ने चारों लोगों को बचाया और दिनहाटा अस्पताल ले गए तो रफीकुल मिया को मृत घोषित कर दिया गया। खबर मिलने के बाद दिनहाटा थाने की पुलिस दिनहाटा अस्पताल पहुंची। दिनहाटा की विभिन्न सड़कों पर कभी-कभी दुर्घटनाओं की खबरें आती रहती हैं। ऐसे में कार चालकों को अधिक सावधान रहना चाहिए।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-