कूचबिहार24अगस्त24*आरजी टैक्स घटना के खिलाफ कूचबिहार में राजपथ पर तृणमूल का विरोध मार्च.
कूचबिहार से रबीउल अली, पश्चिम बंगाल:यूपीआजतक
उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा, तृणमूल जिला अध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक, पूर्व सांसद पार्थ प्रतिम रॉय, नवनिर्वाचित सांसद जगदीश चंद्र वर्मा बोस, तृणमूल महिला नेता सुचित्रा भट्टाचार्य ने आज तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ हाथ मिलाया. जुलूस। आज रैली में बोलते हुए उत्तर बंगाल विकास मंत्री ने सीबीआई से जल्द जांच पूरी करने और असली दोषियों की पहचान कर उन्हें फांसी देने को कहा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सीबीआई के हाथ में जो भी मामले आते हैं वो लंबित रह जाते हैं. लेकिन इस मामले में तृणमूल कांग्रेस वहां नहीं होगी. सीबीआई को अमित शाह और नरेंद्र मोदी के निर्देशों का पालन नहीं करना चाहिए, जो भाजपा और गृह मंत्रालय के प्रभारी हैं।’ असली दोषियों पर जल्द कार्रवाई कर फांसी दी जानी चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा कि अगर बीजेपी और सीपीएम न्यायपालिका का रुख मोड़कर राजनीतिक उद्देश्यों को बढ़ावा देने की कोशिश करेंगे तो तृणमूल कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी. इस साल की नवनिर्वाचित संसद ने कहा कि बीजेपी और सीपीएम राजनीतिक लाभ लेने के लिए बांग्लादेश में हालात पैदा करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन जान लीजिए कि यह बांग्लादेश नहीं, पश्चिम बंगाल है। इसलिए तृणमूल कांग्रेस ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं. उचित उत्तर देना जानता है। इसलिए मैं कहूंगा कि सीबीआई को समय बर्बाद नहीं करना चाहिए और दोषियों की पहचान कर उन्हें फांसी देनी चाहिए।’
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*