कूचबिहार22अगस्त25*पश्चिम बंगाल से वोटर सूची को लेकर बड़ा खुलासा !!
*✳️पिछले 3 महीनों में बांग्लादेश सीमा से लगे और मुस्लिम बहुल जिलों – उत्तर व दक्षिण 24 परगना, नदिया, मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर और कूच बिहार – में नए मतदाता पंजीकरण (फॉर्म-6) में 9 गुना उछाल दर्ज किया गया है..!*
1. सामान्यत: एक विधानसभा क्षेत्र में हर महीने औसतन 100 नए पंजीकरण होते हैं, लेकिन अब यह संख्या करीब 900 तक पहुँच गई है।
2. यह असामान्य वृद्धि चुनाव आयोग के लिए चिंता का विषय बन गई है।
*बीजेपी इसे अवैध घुसपैठ और जनसांख्यिकीय बदलाव से जोड़ रही है।*

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।