कूचबिहार22अगस्त24*जी टैक्स घटना के विरोध में तृणमूल छात्र परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया.
कूचबिहार से रबीउल अली, पश्चिम बंगाल:यूपीआजतक
गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे दिनहाटा राजपथ पर दिनहाटा कॉलेज से तृणमूल छात्र परिषद की ओर से ढिक्का मार्च निकला. जुलूस का नेतृत्व तृणमूल छात्र परिषद के नेता अमीर हुसैन ने किया. जुलूस में वी वन जस्टिस के नारे सुनाई देते हैं। रैली में बोलते हुए तृणमूल छात्र परिषद के नेता आमिर हुसैन ने कहा कि आरजी घटना के 24 घंटे के भीतर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. लेकिन पिछले कुछ दिन यानी नौ से दस दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक सीबीआई किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. आज हम तृणमूल छात्र परिषद की ओर से दिनहाटा राजपथ पर घटना का विरोध कर रहे हैं. सीबीआई तुरंत दोषियों को गिरफ्तार कर फांसी दे, नहीं तो मैं बड़े आंदोलन का आह्वान करूंगा. छात्र संगठन के सदस्य राकेश हुसैन ने कहा कि दोषियों की जल्द जांच होनी चाहिए और कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए, अन्यथा छात्र संगठन बड़े आंदोलन की राह पर चलेगा.
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई25*संगठन सृजन के प्रथम चरण का कार्य हो चुका है पूर्ण–गौरव पाण्डेय*
कौशाम्बी4जुलाई25*महिला कल्याण विभाग द्वारा किया गया कन्या जन्मोत्सव का आयोजन*
कौशाम्बी4जुलाई25*बीसीपीएम कौशाम्बी के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने के डीएम ने दिए निर्देश*