कूचबिहार18सितम्बर24*डीएम श्री अरविन्द कुमार मीना (आईएएस) मिड-डे मील की जांच हेतु मैदान में आये।
रबीउल अली, कूच बिहार – पश्चिम बंगाल:यूपीआजतक
इस दिन, उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न स्कूलों का दौरा किया, जैसे पुंडीबारी गदल गर्ल्स हाई स्कूल और इंद्रनाथ राजेंद्र नाथ फोर्थ प्लान प्राइमरी स्कूल। मूलतः उनका दौरा स्कूल के मध्याह्न भोजन को लेकर था। उन्होंने स्कूल परिसर में जाकर मध्याह्न भोजन के विभिन्न मसालों से लेकर विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण किया. यहां तक कि छात्रों और स्कूल शिक्षकों की उपस्थिति को भी मीडिया ने मोबाइल छवियों के एक ही फ्रेम में बांध दिया है। ऐसा कहा जाता है कि मेज पर बैठे स्कूली छात्रों की मध्याह्न भोजन का स्वाद लेते हुए छवि सामने आने लगी। जिले भर के स्कूलों में मध्याह्न भोजन का निरीक्षण जारी रहेगा और सूचित हलकों में सख्ती से अभ्यास किया जा रहा है।
More Stories
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
प्रयागराज30अगस्त25*सिविल लाइंस में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार*रेस्टोरेंट स्टाफ ने पकड़ा,
हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।