कूचबिहार12सितम्बर24*दो लोगों को आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार किया गया है
दो लोगों को आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार किया गया है एक व्यक्ति का नाम पंकज दास (29) है और दूसरा नाबालिग है.
रबीउल अली, कूच बिहार – पश्चिम बंगाल: यूपीआजतक
घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि दिनहाटा थाने की पुलिस ने बोरो डांगा से सटे इलाके से दो लोगों को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिनहाटा के बोरो डांगा इलाके में आज एक युवक आग्नेयास्त्र लेकर जा रहा था, पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा दिनहाटा थाने की पुलिस ने एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिनहाटा महाकुमा कोर्ट भेजा जाएगा. इस बीच पुलिस जांच कर रही है कि क्या इनके तार बड़े माफियाओं से जुड़े हैं.
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*