कुशीनगर19फरवरी24*मार्ग दुर्घटना में चिकित्सक डाक्टर अंबेडकर की मौत, नवजीवन इंटर कालेज के शिक्षक ओम प्रकाश खरवार घायल
मार्ग दुर्घटना में चिकित्सक डाक्टर अंबेडकर की मौत, नवजीवन इंटर कालेज के शिक्षक ओमप्रकाश खरवार घायल
कसया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 28 स्थित घाघी नदी के पास मार्ग दुर्घटना में डाक्टर की मौत हो गई । मौके पर पहुंची कसया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फाजिलनगर कस्बे में अपना निजी अस्पताल चलाने वाले डा. अंबेडकर अपने प्रवक्ता मित्र नवजीवन इंटर कालेज पट हेरवा ओमप्रकाश खरवार के साथ बाइक से कुशीनगर जा रहे थे। वह ज्योही घाघी पुल पार किए की पीछे से तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक संख्या यूपी 64ए एल 5269 ने ठोकर मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची कसया पुलिस ने दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया पहुंचाया। जहा चिकित्सकों ने डा. अंबेडकर को मृत घोषित कर दिया। प्रवक्ता ओमप्रकाश खरवार की स्थिति नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर भाग गया । डा. अंबेडकर बिहार के कल्यानी के मूल निवासी थे लेकिन फाजिलनगर में रह रहे थे। क्षेत्र में लोगो के बीच चर्तित थे ।
More Stories
नई दिल्ली13अगस्त25*CBSE ने 9वीं और 11वीं के Internal Exam के नियम बदले*
पुणे13अगस्त25*अकेले घूमने वाले राहुल गांधी ने कहा है कि’मेरी जान को खतरा है,कोर्ट से ऐसा क्यों कहा?*
कानपुर देहात 13 अगस्त 2025*जिलाधिकारी के नेतृत्व में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा