कुशीनगर13अगस्त25*पडरौना में निकाली गई तिरंगा यात्रा, देशभक्ति का गूँजा नारा
कुशीनगर से अखिलेश दास गुप्ता यूपीआजतक
कुशीनगर*तिरंगा यात्रा नगर पालिका परिषद पडरौना अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष ह्रबुलबुल जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। यात्रा की शुरूआत देशभक्ति गीतों औ ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ हुई, जिसमें हाथों में लहराते तिरंगे, पारंपरिक परिधानों में स बच्चे, रंग-बिरंगी झांकियाँ और देशभक्ति के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। भारी संख्या मौजूद स्थानीय नागरिक, कार्यकर्ता एवं युवा देशभक्ति के उत्साह में सराबोर दिखाई दिए। अप संबोधन में श्री जायसवाल ने स्वतंत्रत संग्राम के महान बलिदानियों क नमन करते हुए कहा कि ह्रआजाव हमें बलिदान और संघर्ष से मिल् है, इसे बनाए रखना हम सबक कर्तव्य है। ह्व उन्होंने सभी से ह घर तिरंगा अभियान के अंतर्ग अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहरा और देश की एकता, अखंडता एवं गौरव की रक्षा में सक्रिय योगदान देने का आह्वा किया। इस अवसर पर यात्रा संयोजक धनंजय तिवारी, महेंद्र दीक्षित प्रवीण, मंडल अध्यक रामजीत चौहान, विद्या मंदिर दल बहादुर छपरा के सभी बच्चे सबके हाथों में तिरंगा ध्वज 280 मी का लंबा तिरंगा, लेकर आज सुबह बहादुरगंज, आधार छपरा, मिश्रौली में तिरंग यात्रा निकाला गया, यह तिरंगा यात्रा भव्य एवं ऐतिहासिक रहा।
More Stories
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25*स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेकर छात्र अपना लक्ष्य एवं भविष्य को बेहतर बना सकते हैं:
पूर्णिया बिहार 13अगस्त25*गंगा नदी के लगातार खतरे के निशान से ऊपर बहने से सहायक कारी कोशी नदी के पानी में भी वृद्धि हुई है।
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25*पूर्णिया जिले के अमोर विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी की विशालजन सभा