कुशीनगर11जून24*होटल पर पुलिस व प्रशासन ने की छापेमारी, हुआ सील।*
हाइवे किनारे कसया के बरवां स्थित एक होटल पर सोमवार की सायं पुलिस की छापेमारी में एक महिला समेत दो युवतियां पकड़ी गई।
इस दौरान पुलिस ने होटल से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद किया,मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस ने होटल को सील किया है।
कसया नगरपालिका के वार्ड बाल्मीकिनगर बरवां जंगल में पुलिस को बार बार शिकायत मिल रही थी कि यहां के एक मे बाहर से लड़कियों को बुलाकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है।सोमवार की शाम को सीओ कुंदन सिंह, नायब तहसीलदार शैलेष सिंह व एसएचओ गिरिजेश उपाध्याय के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने होटल में छापेमारी किया तो एक महिला व दो युवतियां पकड़ी गई।पुलिस ने इन्हें हिरासत मे लेकर थाने लेजाकर पूछताछ कर रही है।मौके पर पहुचे तहसीलदार धर्मवीर सिंह व नायब तहसीलदार शैलेश सिंह की उपस्थित में होटल को सील किया गया।
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*