कुशीनगर10मई2024*नामांकन के चौथे दिन चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन*
*अब तक 08 प्रत्याशियों द्वारा किया जा चुका है नामांकन*
*10 मई सूचना विभाग कुशीनगर*
*लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कुशीनगर लोकसभा सीट के लिए हो रहे नामांकन के चौथे दिन चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया। समाजवादी पार्टी से अजय प्रताप ने 02 सेट में, भारतीय लोकनायक पार्टी से सुनील कुमार शुक्ल ने 01 सेट में , आजाद अधिकार सेना से अखिलेश दास गुप्ता ने 2 सेट में तथा निर्दल प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने 01 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। आज कुल 04 प्रत्याशी सहित अब तक कुल 08 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया है।*
*इसके अतिरिक्त आज 06 प्रत्याशी/प्रतिनिधियों ने कुल 08 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया। अब तक कुल मिलाकर विभिन्न प्रत्याशी/प्रतिनिधि द्वारा कुल 36 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया जा चुका है।*
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने