August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कुशीनगर06मार्च24*आंगनबाडी केन्द्रों पर लाभार्थियों को किया जायेगा सामग्रियों का वितरण*

कुशीनगर06मार्च24*आंगनबाडी केन्द्रों पर लाभार्थियों को किया जायेगा सामग्रियों का वितरण*

कुशीनगर06मार्च24*आंगनबाडी केन्द्रों पर लाभार्थियों को किया जायेगा सामग्रियों का वितरण*

*जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि* जनपद के अन्तर्गत संचालित आंगनबाडी केन्द्रों पर लाभार्थियों को वितरण हेतु सामग्री प्राप्त हो चुकी है। यह सामग्री माह जनवरी 2024 के आपूर्ति आदेश के अनुसार है। *जनपद के पडरौना, नेबुआ नौरंगिया,विशुनपुरा, मोतीचक,तमकुहीराज, खड्डा, के परियोजनाओं के आंगनबाड़ी केन्द्रो से सामग्री का वितरण दिनांक 07 व 08 मार्च 2024 को किया जायेगा*। उक्त दिवस को पडरौना, नेबुआ नौरंगिया, मोतीचक विशुनपुरा, तमकुहीराज, खड्डा के परियोजना के सी0डी0पी0ओ0 व मुख्य सेविका भ्रमणशील रहेंगे औऱ कम से कम 05 केंद्रों का भ्रमण करेंगे।
*उन्होंने बताया कि 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों को 1 कि0ग्रा0 गेहूं दलिया, 1 कि0ग्रा0 फोर्टीफाइड राइस ,1 कि0ग्रा0 चना दाल ,455 मि0ली0 खाद्य तेल प्रति माह ,3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को 500 ग्राम गेहूं दलिया ,500 ग्राम फॉर्टिफाइड राइस ,500 ग्राम चना दाल प्रति माह, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को 1.5 कि0ग्रा0 गेहूं दलिया ,1.5 फोर्टीफाइड राइस, 1.5 कि0ग्रा0चना दाल ,455 मि0ली0 खाद्य तेल प्रति माह तथा अति कुपोषित बच्चों को 1.5 कि0ग्रा0 गेहूं दलिया, 1.5 कि0ग्रा0 फोर्टीफाइड राइस, 1.5 कि0ग्रा0 चना दाल, 455 मि0ली0 खाद्य तेल प्रति माह उपरोक्त सामग्री का वितरण दिनांक 07 व 08 मार्च 2024 को किया जायेगा।*

Taza Khabar