कुरारा, हमीरपुर 18 अगस्त*विकास खंड क्षेत्र के झलोखर व शिवनी गांव स्थित सामुदायिक भवन, में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया
विकास खंड क्षेत्र के झलोखर व शिवनी गांव स्थित सामुदायिक भवन, में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे
आवास ,पेंशन, किसान सम्मान निधि व सफाई व्यवस्था की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई। जिनका निस्तारण किया गया।
क्षेत्र के झलोखर गांव स्थित सामुदायिक भवन में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवास न मिलने का शिकायती पत्र दिया। जिनका निस्तारण किया गया।
इसी तरह शिवनी गांव स्थित पंचायत भवन में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे सफाई व्यवस्था व पेंशन योजना की शिकायत दर्ज की गई। जिनको मौके पर निस्तारित किया गया।इस अवसर पर पीड़ी साधना दीक्षित ,कृषि विभाग के सुरेश कुमार,लघु सिंचाई के सुशील कुमार, ए एन एम नीरज दिवेदी, रेनू कुमारी, शांतिदेवी, मालती, आंगन बाड़ी कार्यकत्री, पशुधन प्रसार अधिकारी राहुल, प्रधान, व ग्रामीण मौजूद रहे।
जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ हमीरपुर यूपीआज तक
More Stories
कौशांबी10अगस्त25*सुपुर्द ए खाख हुई सपा नेता की दादी नम आंखों से दी सभी लोगों ने दी अंतिम विदाई*
लखनऊ10अगस्त25*दबंग मकान मालिक का पत्रकार पर जानलेवा हमला, पत्नी से भी की मारपीट_*
कानपुर नगर10अगस्त25*उप जिलाधिकारी बिल्हौर ने किया वृहद गौशाला का निरीक्षण