*Breaking News kanpur
कानपुरनगर १९/११/२५*पंचायत विभाग में ‘19 साल का खेल’ का खुलासा!जिला समन्वयक पर करोड़ों की उगाही के सनसनीख़ेज़ आरोप, SIT जांच की माँग तेज*
*गोपनीय दस्तावेज़ों ने पंचायत विभाग में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों की परतें खोल दी हैं। आरोपों के केंद्र में जिला समन्वयक संदीप निगम हैं, जो करीब 19 साल से एक ही जिले में तैनाती के चलते सवालों के घेरे में हैं*।
दस्तावेज़ों के मुताबिक
*2019–20 में आर.के. इंटरप्राइजेज से 19 लाख की उगाही, जिसमें 8 लाख बैंक खाते में और 11 लाख कैश लेने का दावा*।
*2021–25 के बीच सदगुरु इंटरप्राइजेज व मां पीताम्बरा इंटरप्राइजेज के जरिए 7.47 करोड़ रुपये की निकासी, कूड़ा गाड़ियों, ई–रिक्शा, स्वच्छता किट और वॉल पेंटिंग सप्लाई में भारी अनियमितताओं के आरोप*।
*भुगतान सचिव की जगह कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा पेमेंट जारी किए जाने का है गंभीर सवाल*।
*कोविड काल में 5 गुना रेट पर पल्स-ऑक्सीमीटर सप्लाई, चुनावी कैमरों की जबरन खरीद,फरोख्त का लगा है आरोप*।
*कई खंड प्रेरक 10–10 साल से एक ही जगह जमे,पोस्टिंग–ट्रांसफर पर “नेटवर्क” का कंट्रोल*।
*सरकारी सफाई कर्मचारियों को निजी घरेलू कामों में लगवाने का भी दावा*।
*शिकायतकर्ता के पास बैंक ट्रांजैक्शन, फर्म फाइलें और भुगतान दस्तावेज़ मौजूद बताए जाते हैं।बड़ा सवाल पंचायत विभाग और जिला पंचायत राज अधिकारी इन आरोपों पर साधे हुए चुप्पी*?
*पूरे मामले की होनी चाहिए निष्पक्ष SIT जांच,,यह सिर्फ भ्रष्टाचार नहीं, जनता के पैसों की खुली लूट है*।

More Stories
इतिहास 19 जनवरी 26 * की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*