कानपुर3सितम्बर24*जिलाधिकारी की बैठक दौरान उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है
मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में जनपद में क्रियाशील गौ आश्रय स्थलों की संख्या 142 है, जिनमे से 135 ग्रामीण क्षेत्र में तथा 07शहरी क्षेत्रों में संचालित है। 19 वींपशुगणना के अनुसार जनपद कानपुर नगर में निराश्रित गोवंशो की संख्या 26775 थी परन्तु अबतक जनपद के आश्रय स्थलों में अबतक कुल 28861 गोवंश संरक्षित है। जनपद में कुल 10 कैटिल कैचर उपलब्ध है जिनकी सहायता से गौ संरक्षण अभियान क्रियान्वित कियाजा रहा है।
टीम गठित में/ 1- निराश्रित गोवंश को गो आश्रय स्थलों में संरक्षित कराने हेतु समस्त खण्डविकास अधिकारियों की अध्यक्षता में 06 विभागों की एक टीम कागठन किया जाए जिसमे (1) पंचायतीराज विभाग (2) ग्राम्य विकास विभाग (3) राजस्व विभाग (4) नगर विकास विभाग (5) गृह विभाग (6) पशुधन विभाग रहे ।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें