कानपुर31जनवरी2023*आज होगा क्रिकेट का आयोजन कई जिलों की टीम सामिल होने पहुंची
बिल्हौर। अरौल क्षेत्र के हिललपुर गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट के अयोजन में प्रदेश के कई जिलों की टीम सामिल होने के लिए पहुंची।तहसील से लेकर जनपद के कई जिलों तक की टीम टूर्नामेंट में भाग लेंगी।
1 फरवरी को अरौल के हिलालपुर गांव में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष अनुभव शंकर कटियार द्वारा बजरंग क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा।
अनुभव शंकर कटियार ने बताया की विजेता टीम को 1 लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। वही उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए एवं तृतीय स्थान वाली टीम के 11 हजार व मैन आफ सीरीज वाली टीम को 51 सौ रुपए का नगद पुरुष्कर दिया जाएगा। फाइनल टीम की भिडंत 25 फरवरी को होगा।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।