October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर31जनवरी2023*आज होगा क्रिकेट का आयोजन कई जिलों की टीम सामिल होने पहुंची

कानपुर31जनवरी2023*आज होगा क्रिकेट का आयोजन कई जिलों की टीम सामिल होने पहुंची

कानपुर31जनवरी2023*आज होगा क्रिकेट का आयोजन कई जिलों की टीम सामिल होने पहुंची

बिल्हौर। अरौल क्षेत्र के हिललपुर गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट के अयोजन में प्रदेश के कई जिलों की टीम सामिल होने के लिए पहुंची।तहसील से लेकर जनपद के कई जिलों तक की टीम टूर्नामेंट में भाग लेंगी।
1 फरवरी को अरौल के हिलालपुर गांव में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष अनुभव शंकर कटियार द्वारा बजरंग क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा।
अनुभव शंकर कटियार ने बताया की विजेता टीम को 1 लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। वही उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए एवं तृतीय स्थान वाली टीम के 11 हजार व मैन आफ सीरीज वाली टीम को 51 सौ रुपए का नगद पुरुष्कर दिया जाएगा। फाइनल टीम की भिडंत 25 फरवरी को होगा।

Taza Khabar