कानपुर31अगस्त*पनकी क्षेत्र के पूर्व पार्षद अशोक दुबे पर गंभीर आरोप लोगों ने लगाया
आज की ब्रेकिंग न्यूज़ मामला पनकी थाना क्षेत्र शताब्दी नगर का है पनकी क्षेत्र के पूर्व पार्षद अशोक दुबे पर गंभीर आरोप लोगों ने लगाया है कि सरकारी जमीन के साथ-साथ अन्य लोगों की भी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं लोगों ने यह भी कहा है लोगों ने कहा है केडीए की अधिकारियों से मिलीभगत से यह काम हो रहा है संवाददाता साहिबे आलम की रिपोर्ट कानपुर यूपी आज तक 31 अगस्त सन 2021
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*