कानपुर30नवम्बर23*विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी।
विकास खंड चौबेपुर के ग्राम पंचायत #बाल्हीपुर में #विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा_कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाक़ात कर भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी..
साथ में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास के प्रमाण,सम्मान निधि पत्र वितरण किए गए..
जिसमें मुख्य अथिति के रूप में भाजपा जिला प्रभारी कानपुर ग्रामीण राधेश्याम पाण्डेय जी उपस्थित रहे साथ में चौबेपुर ब्लॉक प्रमुख राजेश शुक्ला जी,जिला उपाध्यक्ष बब्लू पासवान जी, ,ग्राम प्रधान सुनीता यादव जी, खंड विकास अधिकारी शिवनारायण कश्यप जी, A D 0 पंचायत मुकेश यादव जी, ग्राम पंचायत अधिकारी सुनिधि जी,मण्डल कोषाध्यक्ष अरविन्द पाल जी,उत्कर्ष अग्निहोत्री जी क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपू एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे..
संतोष यादव निर्वतमान मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कानपुर ग्रामीण

More Stories
अयोध्या 13जनवरी26*रुदौली ब्लॉक परिसर में 36 दिव्यांगों को वितरित की गई ट्राई साइकिल
अयोध्या 13 जनवरी 26*नगर पंचायत माँ कामाख्या धाम की बोर्ड बैठक में 4 करोड़ के विकास प्रस्ताव पारित
मथुरा 13 जनवरी 26 OPERATION CONVICTION थाना सुरीर।*