कानपुर30दिसम्बर*पीएम की माँ के निधन पर पुष्पांजलि सभा एवं गरीबो में कम्बल बितरण।
नमामि गंगे विभाग भाजपा एवं मिशन मुस्कान निशुल्क कंबल बैंक द्वारा भारत के प्रधानमंत्री जन-जन के गौरव नरेंद्र मोदी जी की माताजी के निधन पर पुष्पांजलि सभा एवं कंबल वितरण का आयोजन ग्वालटोली सेवा बस्ती में किया गया प्रदेश संयोजक श्री कृष्ण दिक्षित बड़े जी ने कहा कि माताजी का जीवन संघर्ष के साथ परिवार को एकजुट रखते हुए बच्चों को सही दिशा देने का कार्य किया जिस कारण इस देश को मोदी जी जैसा नेतृत्व प्रदान हुआ आज मां के निधन पर संपूर्ण समाज में शोक की लहर है नमामि गंगे विभाग भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मां को पुष्पांजलि अर्पित करके,ईश्वर से अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की एवं इस अवसर पर घरेलू कामगार बुजुर्ग महिलाओं को कंबल पहनाकर सम्मानित किया गया सभी बुजुर्ग महिलाओं ने मां को अपनी पुष्पांजलि भी अर्पित की एवं गंगा मैया से मां को अपने चरणों में स्थान देने एवं परिवार को दुख सहने की क्षमता प्रदान करने की विनती की 21 महिलाओं को सम्मानित किया गया श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से कार्यक्रम संयोजक बनवारी लाल तिवारी कार्यक्रम का संचालन, पारस अग्रवाल,सुरेश बाजपेई अनूप चौधरी करन यादव साहुध सिद्धार्थ यादव अनिल कुमार गुप्ता विजय,कुमार गुप्ता अनुराग अवस्थी रामकिशोर यादव धन्यवाद ज्ञापन,अतुल गुप्ता ने किया
More Stories
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी