कानपुर29मार्च*वाहन चेकिंग अभियान के तहत एक हिस्ट्रीशीटर किया गया गिरफ्तार
दिनांक-28/29.03.2022 की रात्रि, मुखबिर की सूचना पर डीसीपी वेस्ट स्वाट टीम व थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा गंगा बैराज से बिठूर रोड पर चैकिंग में मामूर थी, कि तभी एक मोटस साइकल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये, जिन्हें रोका गया तो मोटस साइकल न रोकते हुये भागने लगे, जिनका पीछा किया गया, अपने आप को पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी जिसमें मोटर साइकिल सवार एक बदमाश को पैर में गोली लगी और गिर गया, एवं दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घायल बदमाश से नाम पता पूछा गया तो अपना *नाम-संजय उर्फ ढाबा पुत्र अमर सिंह नि0-रोडबेज झोपड़ पट्टी थाना नवाबगंज कानपुर नगर बताया, जो थाना नवाबगंज का हिस्ट्रीशीटर है एवं जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में लूट/चोरी/गैंगस्टर एक्ट/गुण्डा एक्ट आदि के लगभग तीन दर्जन अभियोग पंजीकृत है।* मौके से एक अदद तमंचा मय खोखा कारतूस व एक अदद मोटर साइकिल बरामद हुयी है। घायल बदमाश को उपचार हेतु पुलिस अभिरक्षा में हैलट अस्पताल भेजा गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…