October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर29अप्रैल*हरजिंदर नगर चौराहे पर तैनात टी एस आई राजेंद्र तिवारी ने दिखाई मानवता*

कानपुर29अप्रैल*हरजिंदर नगर चौराहे पर तैनात टी एस आई राजेंद्र तिवारी ने दिखाई मानवता*

*मीडिया अपडेट- ट्रैफिक*

कानपुर29अप्रैल*हरजिंदर नगर चौराहे पर तैनात टी एस आई राजेंद्र तिवारी ने दिखाई मानवता*

कानपुर। हरजिंदर नगर चौराहे पर तैनात टी एस आई राजेंद्र तिवारी जी ने ड्यूटी के दौरान तत्परता दिखाते हुए शुक्रवार को एक महिला को चौराहे पर भटकते हुए देखा और उनसे उनका हाल चाल पूछा,महिला ने बताया कि वह खो गई है और उत्तराखंड की रहने वाली है।
आज शनिवार को उत्तराखंड से महिला के परिजन आए और सकुशल राजेंद्र तिवारी जी के नेतृत्व में महिला को ले के घर गए।