कानपुर28नवम्बर23 *थाना सचेण्डी अन्तर्गत नेशनल हाईवे-2 पर एक्सीडेन्ट प्रकरण मीडिया अपडेट-*
आज दिनांक 28/11/23 को अंकित कुमार ने इंवेंट संख्या 1647 पर सूचना दी कि एक व्यक्ति जो कि कानपुर की तरफ से कानपुर देहात की तरफ अपनी मोटर साइकिल से जा रहा था। किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गयी है । इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु हैलट भेजा गया जहां मृतक के जीजा ने पहचान किया और *मृतक का नाम चन्द्रेश प्रताप सिंह पुत्र बजरंग सिंह नि0- मसवानपुर थाना कल्याणपुर कानपुर नगर उम्र 41 वर्ष बताया* जो कि प्राथमिक विद्यालय राजपुर में अध्यापक के पद पर कार्यरत है । परिवारीजन हैलेट में मौजूद है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।
More Stories
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*
कानपुर देहात 09 मई 2025*माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों / शिल्पियों के समन्वित
कानपुर देहात 9 मई 2025* कलेक्ट्रेट कार्यालय / जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय खराब व टूटी हुई वस्तुओं