October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर28जून2023*हरबंश मोहाल पुलिस का सराहनीय कार्य*

कानपुर28जून2023*हरबंश मोहाल पुलिस का सराहनीय कार्य*

कानपुर28जून2023*हरबंश मोहाल पुलिस का सराहनीय कार्य*

गुम हो गए मासूम बच्चें को चन्द घंटे में किया बरामद

थाना हरबंश मोहाल क्षेत्र के घंटाघर एक्प्रेस रोड पर मांगने खाने वाली महिला का

एक वर्ष से भी कम उम्र का बच्चा मां के सोते वक्त नशेबाज युवक ले गया था

मां के जागने के बाद बच्चा गायब देख कर मां के उड़े होश

काफ़ी ढूंढने के बाद जब बच्चा नहीं मिला तो बच्चें की मां ने चौकी प्रभारी सुतर खाना नितिन कुमार को दी सूचना,

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने लिया संज्ञान काफ़ी ख़ोज बीन के बाद चौकी प्रभारी के हाथ लगा एक सीसीटीवी

सीसीटीवी में बच्चें को लें जाते दिखा नशेबाज युवक अनजान युवक की पहचान करना हो रहा था मुस्किल

लेकिन किसी काम को अगर मेहनत और ईमानदारी से करो तो ज़रूर मिलती सफलता

इस घटना में भी यहीं हुआ आसपास दुकानदारों को सीसीटीवी फुटेज दिखाने पर युवक की हुई पहचान

युवक एक साल पहले घंटाघर पर मौजूद एक दुकान में करता था काम सीसीटीवी देखते ही पहचाना दुकानदार ने नशेबाज युवक को

नशेबाज युवक से बच्चें को सकुशल बरामद कर बच्चें की मां को चौकी प्रभारी ने किया सुपुर्द

बच्चें को पाकर मां के चेहरे पर आई मुस्कान कानपुर पुलिस का किया धन्यवाद

बच्चें को सकुशल ढूंढने में थाना प्रभारी हरबंश मोहाल विनीत कुमार, चौकी प्रभारी सुतर खाना नितिन कुमार, व हेड कास्टेबल कौशल कुमार की मेहनत रंग लाई

Taza Khabar