कानपुर27फरवरी24*नहर में अर्धनग्न अवस्था में अज्ञात महिला का शव झाड़ियों में फसा देख हड़कंप
कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र स्थित बरईगढ़ नहर में अर्धनग्न अवस्था में अज्ञात महिला का शव झाड़ियों में फसा देख हड़कंप मच गया।मामले की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों व राहगीरों की भीड़ जुटना शुरू हो गई।जहां स्थानीय लोगो ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को बाहर निकलवाने के दौरान पीएम के लिए भेज दिया है।वही पुलिस मामले की जांच कर मृतका की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक बताते चले कि साढ़ थाना क्षेत्र स्थित बरईगढ़ नहर में आज एक महिला का शव झाड़ियों में फसा उतरा रहा था,,,वही ग्रामीणों की शव पर निगाह पड़ते ही स्थानीय लोगो व राहगीरों की भीड़ जुटना शुरू हो गई,,स्थानीय लोगो ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को बाहर निकलवाते हुए पीएम के लिए भेज दिया है।ग्रामीणों के अनुसार अज्ञात महिला का नहर में उतराता हुआ शव काफी दिन पुराना बताया जा रहा है।वही ग्रामीणों ने महिला के साथ दुष्कर्म के दौरान हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका व्यक्त की है।फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
More Stories
रायबरेली27दिसम्बर24*राशन कार्ड धारक करवा लें ई-केवाईसी नहीं तो राशन से होगें वंचित
रायबरेली27दिसम्बर24*भू माफियों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन का हल्ला बोल
पंजाब27दिसम्बर24*300 नशीली गोलियां, 5 ग्राम हैरोइन व ड्रग मनी सहित बोहड़ सिंह उर्फ बोहड़ी काबू, पुलिस रिमांड पर